करीना कपूर ने पहनी इतनी महंगी स्कर्ट, कमेंट कर ननद सबा पटौदी ने कहा- माशाल्लाह Mar 2nd 2022, 07:34, by ABP Live <p style="text-align: justify;">करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को ऐसे ही नहीं बॉलीवुड की फैशन क्वीन कहा जाता है. अपने स्टाइलिश फैशन सेंस को लेकर वो हमेशा ही सुर्खियां बटोरती रहती हैं. करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में स्ट्राइप्ड मिनी स्कर्ट पहने हुए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. इस स्कर्ट की कीमत जान आप चौंक जाएंगे. बता दें कि एक मार्च को करीना (Kareena Instagram) ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक फोटो शेयर की. इस फोटो में वो स्ट्राइप्ड स्कर्ट को पैटर्न वाले ब्लेजर के संग कैरी किए हुए नजर आईं.</p> <p style="text-align: justify;">अपने लुक को पूरा करने के लिए करीना (Kareena Kapoor) ने व्हाइट हील्स पहना था. साथ ही बालों का सॉफ्ट कर्ल्स भी किया. तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में करीना (Kareena Kapoor) ने लिखा- नए महीने में मार्चिंग स्टाइल. करीना की इस फोटो को देख ननद सबा ने तारीफ में लिखा- माशाअल्लाह. थोड़ा रिसर्च कर पता चला कि करीना (Kareena) ने जो स्कर्ट पहनी है वो जिमर्मेन ब्रांड की है. इसकी कीमत करीब 39,500 रुपये है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/02/b448fe4db15b83a83467bb5365ba87d6_original.gif" /></p> <p style="text-align: justify;">ये स्कर्ट साइड पॉकेट और साइड में बटन एक्सेंट के संग आती है. वैसे तो इस स्कर्ट की रियल प्राइज 43,999 रुपये है. लेकिन फिलहाल इस पर 10 प्रतिशत की छूट मिल रही है. इससे पहले करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने 26 फरवरी को अपनी इंस्टा स्टोरी पर सुबह के लुक की एक झलक शेयर की थी. उस तस्वीर में करीना (Kareena) को नो मेकअप लुक में देखा गया था. फोटो में करीना ब्लैक कलर की टी-शर्ट के संग बाल्मेन पेरिस ब्रांड की टोपी पहने दिखाई दी थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="51 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं तब्बू, साउथ के इस सुपरस्टार से जुड़ा था नाम लेकिन तब भी रह गईं अकेली! " href="https://www.abplive.com/entertainment/tabu-shares-a-great-bond-with-this-south-superstar-but-she-is-still-unmarried-at-the-age-of-51-2072545" target="">51 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं तब्बू, साउथ के इस सुपरस्टार से जुड़ा था नाम लेकिन तब भी रह गईं अकेली! </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="आलिया भट्ट से पहले बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस को ऑफर हुई थी गंगूबाई काठियावाड़ी, फिर इस वजह से नहीं बन पाई बात!" href="https://www.abplive.com/entertainment/deepika-padukone-priyanka-chopra-and-rani-mukerji-rejected-alia-bhatt-starrer-gangubai-kathiawadi-2072523" target="">आलिया भट्ट से पहले बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस को ऑफर हुई थी गंगूबाई काठियावाड़ी, फिर इस वजह से नहीं बन पाई बात!</a></strong></p> |