क्‍या Shaktimaan पर बन रही फिल्‍म में दिखेंगे किलविश, कपाला और जैकाल? 25 साल बाद ये है कास्‍ट का हाल

Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times
Hindi Movies & Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़: हिंदी फिल्म जगत की ताज़ा ख़बरें, मनोरंजन, अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से जुड़ीं न्यूज़ सबसे पहले और सटीक नवभारत टाइम्स पर। 
क्‍या Shaktimaan पर बन रही फिल्‍म में दिखेंगे किलविश, कपाला और जैकाल? 25 साल बाद ये है कास्‍ट का हाल
Feb 11th 2022, 08:12

देसी सुपरहीरो शक्‍त‍िमान (Shaktimaan) की पर्दे पर वापसी होगी। वो भी ऐसी-वैसी नहीं, बल्‍क‍ि धमाकेदार, बड़े पर्दे पर। नब्‍बे के दशक में टीवी पर शक्‍त‍िमान ने राज किया। गंगाधर ही शक्‍त‍िमान है और शक्‍त‍िमान की छोटी-छोटी मगर मोटी बातों ने उस दौर में हर किसी के बचपन पर एक अमिट छाप छोड़ी है। ऐसे में जब गुरुवार को घोषणा हुई कि सोनी पिक्‍चर्स 'शक्‍त‍िमान' को बड़े पर्दे पर न सिर्फ बड़ा बनाने की तैयारी में है, बल्‍क‍ि यह फिल्‍म तीन पार्ट में ( Triology)आएगी तो हर फैन की बांछे ख‍िल गईं। यह भी बताया गया कि इस फिल्‍म में किसी बड़े बॉलिवुड सुपरस्‍टार को लीड रोल में कास्‍ट किया जाएगा। टीवी के ऑरिजनल 'शक्‍त‍िमान' यानी मुकेश खन्‍ना () भी इस फिल्‍म के निर्माण से जुड़े रहेंगे। टीजर में शक्‍त‍िमान के सूट की पहली झलक भी देखने को मिली जो नए जमाने के साथ एडवांस हो गया है। लेकिन इन सब के बीच अब चर्चा इस बात पर भी चल पड़ी है कि आख‍िरी शक्‍त‍िमान फिल्‍म की कहानी क्‍या होगी और क्‍या इसमें तमराज किलविश (Kilvish), कपाला (Kapala), शलाका (Shalaka) और डॉ. जैकाल (Dr. Jackal) जैसे दुश्‍मनों की वापसी होगी? ये वो किरदार हैं, जिन्‍होंने टीवी शो में अपनी क्रूरता से हर मासूम दिल में बुराई के लिए डर पैदा कर दिया था। आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही शक्‍त‍िमान के दुश्‍मनों पर और शो की बाकी कास्‍ट ( Then and Now) पर। जानते हैं कि 25 साल बाद अब वो कहां हैं और क्‍या कर रहे हैं। गंगाधर ही शक्तिमान है, यानी मुकेश खन्ना शक्तिमान सुपरहीरो है और पंडित गंगाधर विद्याधर ओमकार नाथ शास्त्री उसका वो रूप जो आम लोगों के बीच रहता है। शक्‍त‍िमान के किरदार को दिलों में बसाने का पूरा का पूरा क्रेडिट मुकेश खन्‍ना को जाता है। वह न सिर्फ इस शो के लीड ऐक्‍टर रहे, बल्‍क‍ि इसके निर्माता भी। अब जब फिल्‍म बन रही है तो मुकेश खन्ना उससे भी जुड़े हुए हैं। मुकेश खन्ना ने 2005 में 'शक्‍त‍िमान' के बंद होने के बाद कई टीवी शोज और फिल्में कीं। अब वह अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जहां वह देश और दुनिया से जुड़े तमाम मुद्दों पर विडियोज शेयर करते रहते हैं। सुरेंद्र पाल बने थे तमराज किलविश तमराज किलविश, शक्‍त‍िमान का सबसे बड़ा दुश्‍मन। वो जिसके अंत के लिए ही शक्‍त‍िमान का जन्‍म हुआ है। एवेंजर्स के थानोस की तरह ही शक्‍त‍िशाली, खूंखार। इस भयानक किरदार को ऐक्टर सुरेंद्र पाल ने निभाया था। 'अंधेरा कायम रहे' किलविश का पसंदीदा डायलॉग था। इस किरदार ने सुरेंद्र पाल को सुरेंद्र पाल ने इस किरदार को अमर बना दिया। सुरेंद्र पाल बाद में कई टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपना एक प्रॉडक्शन हाउस भी खोला है। अब वह भोजपुरी फिल्‍मों की दुनिया में अध‍िक सक्रिय हैं। वह अपने प्रोडक्‍श हाउस के बैनर तले अब भोजपुरी फिल्में प्रड्यूस और डायरेक्ट करते हैं। ललित परिमू ने निभाया था डॉ. जैकाल का रोल शक्‍त‍िमान के पास दिव्‍य शक्‍त‍ियां थीं, जो डॉ. जैकाल के पास तेज दिमाग और विज्ञान। उस दौर में भी डॉ. जैकाल की टेक्‍नोलॉजी के आगे कई बार शक्‍त‍िमान को भी परेशानी हो गई थी। सीरयिल में डॉ. जैकाल का किरदार ललित परिमू ने निभाया था। डॉ. जैकाल असल में तमराज किलविश के लिए ही काम करता था। ललित परमू अब फिल्‍मों में छोटे-बड़े रोल निभाते हैं। बीते कुछ साल में वह शाहिद कपूर की 'हैदर', सैफ अली खान की 'एजेंट विनोद' और हाल ही 'कांचली' जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं। अश्विनी कालसेकर बनी थीं काली बिल्‍ली शलाका शक्तिमान से पंगा लेने वाले विलन्‍स की लंबी-चौड़ी फेहरिस्‍त रही है। इसी में एक शलाका भी थी। काली बिल्‍ली शलाका जितनी खूंखार दिखती थी, उतनी ही तेज भी थी। यह किरदार पॉप्युलर ऐक्ट्रेस अश्विनी कालसेकर ने निभाया था। अश्‍व‍िनी जो बड़े पर्दे पर अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। अश्‍व‍िनी अब फिल्‍मों को ज्‍यादा तरजीह देती हैं। वह हाल ही सुभाष घई की ओटीटी रिलीज फिल्‍म '36 फार्म हाउस' में नजर आईं। उससे पहले वह अक्षय कुमार की 'लक्ष्‍मी' और रणवीर सिंह की 'सिम्‍बा' में भी जादू बिखेर चुकी हैं। मेयर जेजे यानी ऐक्‍टर नवाब शाह शक्‍त‍िमान में एक और किरदार था मेयर जेजे का। ये आम दुनिया में आम इंसान की तरह रहता था, लेकिन था तमराज किलविश का भक्‍त। इस किरदार को निभाया था ऐक्टर नवाब शाह ने। नवाब शाह बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस पूजा बत्रा के पति भी हैं। हाल के कुछ साल में हमने उन्‍हें सलमान खान की फिल्‍म 'टाइगर जिंदा है' और 'दबंग 3' में देखा। इसके अलावा वो 'पानीपत' और 'खुदा हाफिज' फिल्‍म में भी नजर आए। तांत्र‍िक कपाला के किरदार में थे ऐक्टर फकीरा शक्‍त‍िमान के नाक में दम कर दिया था एक तांत्रिक ने। नाम था कपाला। वो जो अपनी छाती के बाल से आग निकालता था। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, यह किरदार फकीरा नाम के ऐक्टर ने निभाया था। हालांकि, अब वह कहां हैं और क्‍या कर रहे हैं, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन जैसे ही इस ओर कुछ भी खबर लगेगी, हम आपको जरूर बताएंगे। शक्‍त‍िमान की लेडी लव गीता विश्‍वास, यानी वैष्णवी महंत सीरियल में शक्तिमान की लेडी लव यानी गीता विश्वास एक पत्रकार थी। इस रोल में दो ऐक्‍ट्रेसेस आईं। आख‍िर तक हमने जिसे देखा वो वैष्णवी मर्चेंट (महंत) थीं। वैष्‍णवी ने शो के बाद कई फिल्‍मों में भी काम किया। साल 2019 में वह फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्टस' में नजर आई थीं। पहले किट्टु गिडवानी बनी थीं गीता विश्वास वैष्णवी मर्चेंट से पहले यानी 'शक्‍त‍िमान' सीरियल की शुरुआत में गीता विश्‍वास का किरदार किट्टु गिडवानी ने निभाया था। उनका असली नाम कौशल्‍या गिडवानी है। किट्टु को हमने 'ओके जानू' फिल्‍म में देखा। साल 2020 में वह 'घोस्‍ट स्‍टोरीज' में भी नजर आईं। न्यूज एडिटर के किरदार में थे राम सेठी गीता विश्वास जिस अखबार के लिए काम करती थीं। या गंगाधर जिस अखबार में फोटोग्राफर थे, उस अखबार के न्‍यूज एडिटर के किरदार में राम सेठी थे। राम सेठी ने अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्‍मों में काम किया। वह अब 83 साल के हैं। वर्सोवा, मुंबई में रहते हैं। वह इस उम्र में भी फिल्‍मों से बतौर स्‍क्रीनप्‍ले राइटर, कंसल्‍ट‍िंग डायरेक्‍टर जुड़े हुए हैं। नवरंगी चोर याद है ना, किशोर भानुशाली ने निभाया था किरदार 'शक्‍त‍िमान' सीरियल में एक नवरंगी चोर था। जो हर बार धरा जाता था। ऐक्टर किशोर भानुशाली ने नवरंगी चोर का रोल प्ले किया। इन दिनों वह 'भाबी जी घर पर हैं' में नजर आ रहे हैं। शक्‍त‍िमान के 'महागुरु' टॉम ऑल्टर का हो गया है निधन बॉलिवुड के मशहूर ऐक्‍टर टॉम ऑल्‍टर अब इस दुनिया में नहीं हैं। साल 2017 में स्‍क‍िन कैंसर ने उनकी जान ले ली। उन्‍होंने 'शक्‍त‍िमान' सीरियल में महागुरु का किरदार निभाया था। साल 2019 में उनकी आख‍िरी फिल्‍म 'किताब' रिलीज हुई थी। यह एक शॉर्ट फिल्‍म थी। जबकि इससे पहले 2018 में उनकी फीचर फिल्‍म 'हमारी पलटन' रिलीज हुई।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form