Alia Bhatt ने रणबीर कपूर को मन से मान लिया है पति, बोलीं- फर्जी कार्ड छपने बंद हो, असली शादी हो जाएगी Feb 11th 2022, 08:09 () और () की शादी का फैंस बेसब्र होकर इंतजार कर रहे हैं। उनके नए घर की तैयारियां पर जोरों पर हैं। इस बीच कभी उनके वेडिंग लोकेशन को लेकर चर्चा होने लगती है तो कभी शादी में कौन-कौन से गेस्ट शामिल होंगे, ये खबर सुर्खियां बन जाती हैं, लेकिन अब आलिया ने खुद रणबीर संग शादी (Alia Ranbir Wedding) को लेकर बात की है। उन्होंने ये भी कहा है कि वो अपना ड्रीम ब्वॉय सिलेक्ट कर चुकी हैं, लेकिन जो फेक शादी के कार्ड छपते हैं, वो बंद हो जाएं। आलिया भट्ट से पूछा गया कि पिछले साल रणबीर कपूर ने कहा था कि अगर कोरोना नहीं होता तो आप दोनों की शादी हो गई होती। क्या आप शादी के लिए तैयार हैं और हम इस साल ये शादी देखेंगे? इसके जवाब में ऐक्ट्रेस ने कहा, 'मैं इस बात से असहमत नहीं हूं। मैं सपनों के शहजादे से मिल चुकी हूं तो जब (शादी) होगी, सही टाइम पर होगी।' शादी के फेक कार्ड 28 साल की ऐक्ट्रेस ने हंसते हुए आगे कहा, 'बस ये शादी के फेक कार्ड छपना बंद हो जाएं तो शायद हम सही जानकारी दे पाएं, लेकिन जैसे सभी अच्छी और खास चीजों में वक्त लगता है, ये भी सही वक्त पर होगा।' पहले ही कर चुकी हैं शादी आलिया ने शादी को लेकर ये भी कहा कि वो पहले ही अपने मन में रणबीर से शादी कर चुकी हैं। ये कपल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहा है। आलिया सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बॉयफ्रेंड की फोटो शेयर करती हैं। उनके लिए स्पेशल पोस्ट लिखती हैं। दोनों कई मौकों पर साथ नजर आते हैं। इस फिल्म में दिखेंगे साथ वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में साथ दिखाई देंगे। ये मूवी 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी हैं। इसके अलावा आलिया 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'डार्लिंग्स' और 'जी ले जरा' में भी नजर आएंगी। वहीं, रणबीर के पास 'शमशेरा' है। |