Name The Star: फोटो में गोद में दिख रहे इस बच्चे के निधन की खबर सुन टूट गईं थीं Lata Mangeshkar, पहचाना क्या ?

bollywood
 
thumbnail Name The Star: फोटो में गोद में दिख रहे इस बच्चे के निधन की खबर सुन टूट गईं थीं Lata Mangeshkar, पहचाना क्या ?
Feb 6th 2022, 07:50, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>Guess The Celeb Name:</strong> स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अब हमारे बीच में नहीं रही. 92 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. ऐसे में उनको याद कर रहे हैं उनके फैंस उनसे जुड़ी पुरानी यादों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें लता मंगेशकर एक बच्चे के साथ नजर आ रही हैं. फैंस फोटो में दिख रहे बच्चे के बारे में जानना चाहते हैं, और पता करना चाहते हैं कि आखिर लता मंगेशकर जी के साथ ये बच्चा कौन है.</p> <p style="text-align: justify;">फोटो में दिख रहा है यह बच्चा बॉलीवुड (Bollywood legendary Actor) के जाने-माने एक्टर हैं, लेकिन बुरी खबर यह है कि ये एक्टर भी अब हमारे बीच में नहीं रहे. इस बच्चे के दुनिया से अलविदा कहने की खबर को सुन लता मंगेशकर ने यह तस्वीर शेयर की थी. फोटो में दिख रहे इस बच्चे के बारे में जानने के लिए पढ़िए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट.</p> <p style="text-align: justify;">फोटो में दिख रहा है ये बच्चा बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) हैं. 67 साल की उम्र में ऋषि कपूर के निधन ने लता मंगेशकर को पूरी तरह से तोड़ दिया था. ऋषि कपूर लता मंगेशकर के लाडले रहे थे. वो उनपर खूब प्यार भी लुटाते थे. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Childhood photo With lata Mangeshkar) के निधन के बाद उन्हें याद कर लता मंगेशकर ने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. साथ ही इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि - वह पूरी तरह से शब्दहीन हैं, उनके पास अपना दर्द बयां करने के लिए शब्द नहीं बचे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/06/9747b6347e31d81aae464cdb8f44fd24_original.jpg" width="614" height="460" /></p> <p style="text-align: justify;">लेकिन अपना प्यार वह अपने लाडले के लिए नहीं जताती ऐसा कैसे हो सकता था. लता जी ने कुछ शब्दों में यह कहा था कि कुछ समय पहले ऋषि ने मुझे उनकी और मेरी यह तस्वीर भेजी थी. वह सब दिन, सब बातें याद आ रही हैं. मैं शब्दहीन हो गई हूं.</p> <p style="text-align: justify;">साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा था कि क्या कहूं, क्या लिखूं कुछ समझ में नहीं आ रहा... ऋषि जी के निधन से मुझे बहुत दुख हुआ है. उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री की बहुत हानि हुई है. यह दुख सहना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Lata Mangeshkar Passes Away: स्वर कोकिला के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर जताया दुख" href="https://www.abplive.com/entertainment/lata-mangeshkar-passes-away-akshay-kumar-to-anil-kapoor-bollywood-celebs-mourn-on-social-media-2055460" target="">Lata Mangeshkar Passes Away: स्वर कोकिला के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर जताया दुख</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Lata Mangeshkar Passes Away: 'मुगल ए आजम' के गानों से कम नहीं थी लता मंगेशकर की पॉपुलैरिटी, हर दशक में गाए हैं सुपरहिट गाने" href="https://www.abplive.com/entertainment/lata-mangeshkar-passes-away-swar-kokila-is-as-popular-as-mugal-e-azam-sung-superhit-songs-in-every-decade-2055443" target="">Lata Mangeshkar Passes Away: 'मुगल ए आजम' के गानों से कम नहीं थी लता मंगेशकर की पॉपुलैरिटी, हर दशक में गाए हैं सुपरहिट गाने</a></p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/nyd-xznCpJc" width="1159" height="652" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form