<p>अपनी आवाज से कई पीढ़ियों के दिलों पर राज करने वाली लता मंगेशकर का निधन हो गया है. बीती रात मिली खबर के मुताबिक मुंबई के अस्पताल में भर्ती लता की सेहत में सुधार दिख रहा था लेकिन अब उन्होंने दम तोड़ दिया है. बता दें, 8 जनवरी को लता मंगेशकर को कोविड पॉजिटिव पाया गया था. सावधानी बरतते हुए लता को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वो 92 साल की हैं. पिछले 29 दिन से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ही रही जहां आज उनका निधन हो गया है. देर रात भी उनका हालचाल जानने के लिए बालीवुड हस्तियां पहुंची थी. </p>
You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.