दुबई में वेकेशन इंजॉय कर रहीं Kajal Aggarwal का Trolls को करारा जवाब, जानिए क्या है पूरा मामला

Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times
Hindi Movies & Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़: हिंदी फिल्म जगत की ताज़ा ख़बरें, मनोरंजन, अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से जुड़ीं न्यूज़ सबसे पहले और सटीक नवभारत टाइम्स पर। 
दुबई में वेकेशन इंजॉय कर रहीं Kajal Aggarwal का Trolls को करारा जवाब, जानिए क्या है पूरा मामला
Feb 9th 2022, 07:03

साउथ की पॉप्युलर ऐक्ट्रेस (Kajal Aggarwal) इन दिनों प्रेग्नेंसी इंजॉय कर रही हैं। वो और उनके पति गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) अपने पहले बच्चे का वेलकम करेंगे। इससे पहले दोनों दुबई में वेकेशन ( Dubai Vacation) पर हैं। ऐक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्ट (Kajal Aggarwal Flaunts Baby Bump) करते हुए हॉलिडे की कई खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं, लेकिन उन्होंने अपने पोस्ट में ट्रोल्स को भी करारा जवाब दिया है, जो प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के बढ़े वजन पर उनकी बॉडी शेमिंग करते हैं। काजल अग्रवाल ने तीन फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो अलग-अलग पोज में बेहद स्टनिंग नजर आ रही हैं। वो कैजुअल आउटफिट में हैं। उन्होंने इस पोस्ट के साथ एक लंबा नोट भी लिखा है। उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को शरीर में होने वाले बदलाव को कैसे अपनाना चाहिए। उन्होंने ट्रोल्स पर भी निशाना साधा, जो प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं की बॉडी शेमिंग करते हैं और भद्दे मीम्स बनाते हैं। 36 साल की ऐक्ट्रेस ने नोट में लिखा, 'मैं अपनी जिंदगी, शरीर, घर और सबसे जरूरी अपने वर्कप्लेस में हो रहे सबसे हैरान कर देने वाले नए डेवलेपमेंट से डील कर रही हूं। इसके अलावा कुछ कमेंट्स/बॉडी शेमिंग मैसेज/मीम्स वास्तव में मेरी मदद नहीं करते हैं। दयालु होना सीखें और अगर ये कठिन है तो बस जिएं और जीने दें। यहां उन सभी लोगों के लिए मेरे विचार हैं, जो समान जीवन स्थितियों से गुजर रहे हैं और इसे पढ़ने की जरूरत है। निश्चित रूप से उनके लिए, जिन्हें ये बात समझ नहीं आती है।' ऐक्ट्रेस ने आगे लिखा कि 'प्रेग्नेंसी के दौरान हमारे शरीर में कई बदलाव होते हैं, जिसमें वजन बढ़ना भी शामिल है। हार्मोनल बदलाव के कारण हमारा पेट और ब्रेस्ट बड़े हो जाते हैं, क्योंकि बच्चा बढ़ता है और हमारा शरीर ब्रेस्ट फीडिंग की तैयारी करता है। कभी स्ट्रेच मार्क्स हो जाते हैं। कभी-कभी हमारी स्किन पर ऐक्ने भी हो जाते हैं। हम सामान्य से बहुत अधिक थके हुए हो सकते हैं। कई बार मूड स्विंग्स होते हैं। निगेटिव मूड के कारण अपनी बॉडी के बारे में अनहेल्दी और निगेटिव विचार आ सकते हैं। इसके अलावा जन्म देने के बाद हमें पहले की तरह वापस आने में भी कुछ समय लगता है। ये भी हो सकता है कि प्रेग्नेंसी से पहले हम जिस तरह से दिखते थे, पूरी तरह से कभी वापस वैसे न हो सकें और ये ठीक है।' काजल ने आगे बताया कि ये बदलाव नैचुरल हैं। हमें एक बॉक्स या स्टीरियोटाइप में फिट होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, 'जीवन के सबसे खूबसूरत पल के दौरान हमें अनकंर्फेटल या प्रेशराइज्ड होने की जरूरत नहीं है। हमें ये याद रखना चाहिए कि एक नन्हे मासूम के जन्म की पूरी प्रक्रिया एक उत्सव है, जिसका अनुभव करने का हमें सौभाग्य प्राप्त होता है। उम्मीद है कि मेरे इस पोस्ट से लोगों को मदद मिलेगी। आप सभी को मेरा प्यार।' काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर 2020 को गौतम किचलू से शादी की थी। उन्होंने 1 जनवरी 2022 को प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की। काजल सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज शेयर करती हैं।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form