'शर्म आती थी, मेरे हाथ कांपते थे', जब रणबीर कपूर ने फिल्म में ऐश्वर्या राय संग रोमांटिक सीन करने पर...
Ankita SharmaFebruary 08, 2022
0
Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times
Hindi Movies & Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़: हिंदी फिल्म जगत की ताज़ा ख़बरें, मनोरंजन, अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से जुड़ीं न्यूज़ सबसे पहले और सटीक नवभारत टाइम्स पर।
शायद ही कोई ऐसा ऐक्टर होगा जिसने ऐश्वर्या राय बच्चन () के साथ काम करने का सपना नहीं देखा होगा। () ने भी देखा था और जब उनका यह सपना पूरा हुआ तो वह खुशी से फूले नहीं समाए थे। रणबीर कपूर ने ऐश्वर्या के साथ 2016 में आई फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' () में काम किया था। करण जौहर की इस फिल्म में रणबीर ने ऐश्वर्या के साथ रोमांस भी किया। रणबीर को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक ऐश्वर्या के साथ काम ही नहीं बल्कि रोमांस करने का मौका मिला था। यही वजह रही कि रणबीर से अकसर ही ऐश्वर्या संग रोमांस के एक्सीपरियंस को लेकर सवाल पूछा जाता रहा। ऐसे ही एक इंटरव्यू में जब रणबीर कपूर से पूछा गया कि फिल्म में ऐश्वर्या संग रोमांस करने का उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा तो ऐक्टर ने कहा था उन्हें शर्म आती थी और वह कांपने लगते थे। एक रेडियो चैनल को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने यह भी बताया था कि इंटिमेट सीन के दौरान उन्होंने खुद को कैसे सहज किया था। रणबीर ने कहा था, 'शर्म आती थी। मेरे हाथ कांपते थे। कभी-कभी मैं उनके गाल को टच करने में झिझकता था। फिर उन्होंने बोला-सुनो, क्या प्रॉब्लम है? हम ऐक्टिंग कर रहे हैं। ढंग से करो। फिर मैंने सोचा कि कभी ऐसा मौका मिलेगा नहीं। फिर मैंने भी मौके पे चौका मार दिया।' पढ़ें: लेकिन रणबीर के इसी बयान पर फजीहत हो गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर का यह कॉमेंट बच्चन परिवार को पसंद नहीं आया था। मामला बढ़ा तो रणबीर ने स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि ऐश्वर्या संग रोमांस को लेकर उन्होंने जो बोला, उसे गलत तरीके से लिया गया। रणबीर ने कहा था कि ऐश्वर्या एक कमाल की ऐक्ट्रेस हैं और फैमिली फ्रेंड भी हैं। वह हमेशा उनके आभारी रहेंगे। रणबीर ने कहा था कि वह इस तरह कभी भी उनकी बेइज्जती नहीं कर सकते। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में नजर आएंगे, जिसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और मौनी रॉय के अलावा ऐश्वर्या राय के ससुर और ऐक्टर अमिताभ बच्चन भी हैं। 'ब्रह्मास्त्र' 2 हिस्सों में रिलीज होगी। पहला पार्ट 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगा।
You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.