वोटिंग वाले दिन कार सीज, अब पंजाब पुलिस ने की FIR दर्ज: बहन के लिए प्रचार करने निकले सोनू सूद पर...

ऑपइंडिया
ख़बरों का 'राइट' एंगल 
वोटिंग वाले दिन कार सीज, अब पंजाब पुलिस ने की FIR दर्ज: बहन के लिए प्रचार करने निकले सोनू सूद पर लगातार कार्रवाई
Feb 22nd 2022, 05:45, by ऑपइंडिया स्टाफ़

सोनू सूद एफआईआर

पंजाब में मतदान वाले दिन अपनी गाड़ी में बैठकर मतदाताओं के बीच घूमने वाले सोनू सूद के ख़िलाफ़ पंजाब पुलिस ने FIR दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि मतदान वाले दिन सोनू को आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया था। नियम के अनुसार 1 गाड़ी में 4 लोगों से ज्यादा नहीं घूम सकते। मगर, उस दिन सोनू की गाड़ी में 4 से ज्यादा लोग थे। उन पर आरोप लगा था कि सोनू अपनी बहन मालविका के लिए लोगों के बीच जाकर प्रचार कर रहे थे, उन्हें प्रभावित कर रहे थे। अब इसी मामले में अभिनेता के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है।

इससे पहले 20 फरवरी 2022 को पंजाब में वोटिंग वाले दिन सोनू सूद की गाड़ी को सीज करके उसे थाने में खड़ा किया गया था और उन्हें दूसरी कार से घर भेज दिया गया था। उनके विरुद्ध अकाली दल के पोलिंग एजेंट दीदार सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। उन्हीं का आरोप था कि सोनू अपनी बहन के लिए प्रचार कर रहे हैं। मतदाताओं की प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। आरोपों को जायज पाने के लिए बाद सोनू की कार सीज की जाने की कार्रवाई हुई थी।

सोनू सूद ने भी आरोप लगाया था कि पोलिंग बूथ के बाहर पैसे बांटे जा रहे हैं। इसलिए वह घर से बाहर निकले ताकि पता लगा सकें कि चुनाव निष्पक्ष हो रहे हैं। मालूम हो कि सोनू सूद मोदा के मतदाता नहीं हैं। बावजूद इसके उन्हें पोलिंग बूथ में जाते देखा गया तो प्रचार का आरोप लगाया गया। इसके बाद उनके ऊपर कार्रवाई हुई

गौरतलब है कि सोनू की बहन मालविका का मुकाबला मोगा सीट की भाजपा प्रत्याशी हरजोत कमल से है। ऐसे में सोनू सूद ने अपनी बहन के लिए क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर प्रचार किया है। लेकिन मतदान के दिन भी घर से बाहर निकलकर लोगों से मिलने पर उनके ख़िलाफ़ शिकायत मिली और अब पंजाब पुलिस ने इस एफआईआर को दर्ज किया।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form