क्या सच में विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदाना की होने वाली है शादी? एक्टर ने खुद बताई सच्चाई

bollywood
 
thumbnail क्या सच में विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदाना की होने वाली है शादी? एक्टर ने खुद बताई सच्चाई
Feb 22nd 2022, 06:00, by ABP Live

<p style="text-align: justify;">विजय देवराकोंडा (Vijay Devarakonda) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों चर्चाओं में हैं. यह दोनों ही स्टार्स अपनी नजदीकियों के चलते सुर्खियों में रह चुके हैं. वहीं, हाल ही में ऐसी खबरें आई हैं कि विजय और रश्मिका जल्द ही अपने इस रिलेशन को अंजाम तक पहुंचाना चाहते हैं और 2022 के आखिर तक शादी करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में किए जा रहे इन दावों पर अब एक्टर विजय देवराकोंडा ने अपनी प्रतिक्रया दी है.</p> <p style="text-align: justify;">विजय ने इन सभी दावों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें &lsquo;नॉनसेंस&rsquo; करार दिया है. विजय ने ट्विटर के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि &lsquo;एज यूज्वल नॉनसेन्स&rsquo; यानी हर बार की तरह बकवास ! बहरहाल, विजय के इस हालिया ट्वीट से एक बात तो स्पष्ट हो जाती है कि मीडिया के दावों के उलट विजय और रश्मिका सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और इनके इस साल के आखिर में शादी करने की बात कोरी बकवास है.&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">As usual nonsense..<br /><br />Don&rsquo;t we just<br />❤️ da news!</p> &mdash; Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) <a href="https://twitter.com/TheDeverakonda/status/1495774835292897280?ref_src=twsrc%5Etfw">February 21, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">अब बात यदि करियर फ्रंट की करें तो विजय देवराकोंडा अपनी अपकमिंग फिल्म &lsquo;लाइगर&rsquo; (Liger) को लेकर चर्चाओं में हैं. असल में फिल्म &lsquo;लाइगर&rsquo; से विजय बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू करने वाले हैं. यह फिल्म पैन इंडिया रिलीज होने वाली है. फिल्म में विजय देवराकोंडा के अपोजिट एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) नजर आएंगी. वहीं, बात यदि एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की करें तो वे भी जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मिका मंदाना की झोली में दो बॉलीवुड फिल्में हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/22/40ff10723609541695084abdc9bbe937_original.jpg" /><br />&nbsp;<br />एक्ट्रेस की पहली फिल्म है &lsquo;मिशन मजनू&rsquo; (Mission Majnu) जिसमें रश्मिका के अपोजिट एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) नजर आएंगे. वहीं, रश्मिका मंदाना फिल्ममेकर विकास बहल की अपकमिंग फिल्म &lsquo;गुड बाय&rsquo; (Good Bye) में भी नजर आएंगी. फिल्म &lsquo;गुड बाय&rsquo; में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.</p> <p><strong><a title="Allu Arjun-Sneha Reddy Wedding Album: बड़ी फ़िल्मी है अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की प्रेम कहानी, देखे Photos" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/bollywood-allu-arjun-sneha-reddy-wedding-photos-pushpa-daughter-upcoming-film-pushparaj-love-story-2060797" target="">Allu Arjun-Sneha Reddy Wedding Album: बड़ी फ़िल्मी है अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की प्रेम कहानी, देखे Photos</a></strong></p> <p><strong><a title="Watch: Kacha Badaam गाने पर खूब थिरकी बेटी तो डांस देखकर Allu Arjun ने भी कह दी इतनी प्यारी बात!" href="https://www.abplive.com/entertainment/allu-arjun-pushpa-the-rise-actor-daughter-arha-arjun-cute-viral-dance-on-kacha-badaam-song-viral-video-2058264" target="">Watch: Kacha Badaam गाने पर खूब थिरकी बेटी तो डांस देखकर Allu Arjun ने भी कह दी इतनी प्यारी बात!</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form