सलमान खान की ये एक बात मान लेतीं ऐश्वर्या राय तो नहीं टूटता इनका रिश्ता! एक्टर ने मांगी थी बस एक चीज! Feb 25th 2022, 05:22, by ABP Live <p style="text-align: justify;">इंडस्ट्री के सबसे चर्चित ब्रेकअप्स की यदि बात की जाए तो इसमें सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का नाम ज़रूर आता है. यह कहना गलत नहीं होगा कि सलमान खान और ऐश्वर्या की लव लाइफ ने जितनी सुर्खियां नहीं बटोरीं उससे अधिक चर्चा इनके ब्रेकअप की हुई थी. सलमान खान और ऐश्वर्या राय का ब्रेकअप क्यों हुआ? इसे लेकर तरह-तरह के दावे मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से किए जाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">कहा जाता था कि सलमान खान का जरूरत से ज्यादा डोमिनेटिंग होना ऐश्वर्या के साथ उनके ब्रेकअप का कारण बना. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया जाता है कि ऐश्वर्या ने सलमान के आगे कुछ ऐसी शर्तं रख दी थीं जिसके चलते अक्सर इन दोनों के बीच झगड़ा होता था. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/7be807e0910db7a2b662d121de77014f_original.jpg" /><br /> <br />बहरहाल, आज हम आपको ऐसी ही एक थ्योरी के बारे में बताने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान 90 के दशक में इंडस्ट्री के स्थापित एक्टर बन चुके थे. वहीं, यह बात भी सच थी कि सलमान खान एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से बेतहाशा प्यार करते थे और किसी भी कीमत पर उनसे शादी करना चाहते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहीं से सलमान और ऐश्वर्या के रिलेशन में ट्विस्ट आना शुरू हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/c3e6673b93e5d002e9a9d70bded1ee94_original.jpg" /></p> <p style="text-align: justify;">असल में सलमान खान, ऐश्वर्या राय से शादी के लिए कमिटमेंट चाहते थे. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या राय इसके लिए तैयार नहीं थीं. यही वजह इनके बीच तनाव का बड़ा कारण बनी थी. बताते चलें कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच 1999 में आई फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ीं थीं. वहीं, साल 2002 आते तक इनका ब्रेकअप हो गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="फिल्मों में नाकाम होकर गुमनाम हो गए ये सितारे, कोई कर रहा नौकरी, कोई चला रहा बिजनेस" href="https://www.abplive.com/entertainment/rahul-roy-kumar-gaurav-mayuri-kango-sandali-sinha-bollywood-unsucessful-actors-opted-for-other-careers-2068832" target="">फिल्मों में नाकाम होकर गुमनाम हो गए ये सितारे, कोई कर रहा नौकरी, कोई चला रहा बिजनेस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Arjun Kapoor Malaika Arora: किन तीन चीज़ों पर टिका हुआ है मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता, एक्टर ने खुद किया खुलासा!" href="https://www.abplive.com/entertainment/arjun-kapoor-malaika-arora-affair-relationship-break-up-arbaaz-khan-divorce-2063037" target="">Arjun Kapoor Malaika Arora: किन तीन चीज़ों पर टिका हुआ है मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता, एक्टर ने खुद किया खुलासा!</a></strong></p> |