18 साल की उम्र में धर्म बदलकर दिव्या भारती ने की थी शादी, 11 महीने बाद ही हो गई थी रहस्यमयी मौत!

bollywood
 
thumbnail 18 साल की उम्र में धर्म बदलकर दिव्या भारती ने की थी शादी, 11 महीने बाद ही हो गई थी रहस्यमयी मौत!
Feb 25th 2022, 05:32, by ABP Live

<p style="text-align: justify;">बात आज अपने दौर की सबसे चर्चित एक्ट्रेस रहीं दिव्या भारती (Divya Bharti) की जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ दोनों के चलते खासी सुर्खियों में रही थीं. दिव्या का नाम उस दौर की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार हुआ करता था, 24 फरवरी को एक्ट्रेस की बर्थ एनिवर्सरी थी. दिव्या भारती ने अपने छोटे से फिल्मी सफर में वो मुकाम हासिल कर लिया था जिसे पाना कईयों के लिए सिर्फ सपना ही रह जाता है. दिव्या ने मात्र 16 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू किया था.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं, एक्ट्रेस की शादी इंडस्ट्री के चर्चित प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला (Sajid Nadiadwala) से 20 मई, 1992 को हुई थी.&nbsp; मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साजिद से शादी के बाद दिव्या ने इस्लाम धर्म अपना लिया था और अपना नाम बदलकर &lsquo;सना&rsquo; कर लिया था. आपको बता दें कि दिव्या और साजिद ने अपनी शादी की बात को शुरू-शुरू में छिपा कर रखा था.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/1c2b92fc29b4e363183a20a9323bd5a9_original.jpg" /></p> <p style="text-align: justify;">एक इंटरव्यू में खुद साजिद नाडियावाला ने बताया था कि उन्हें इस बात का डर था कि यदि दिव्या के शादीशुदा होने की बात प्रोड्यूसर्स को पता चली तो इससे उनका करियर तबाह हो सकता है. हालांकि, कहते हैं कि दिव्या हमेशा से ही इस पक्ष में थीं कि सबको यह बात मालूम रहे कि वे शादीशुदा हैं. बहरहाल, खबरों की मानें तो दिव्या शादी के बाद से अक्सर तनाव में रहती थीं, कहते हैं कि वे अक्सर शराब भी पीया करती थीं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/4568fae5e93676cf298f55c8d163f022_original.jpg" /><br />&nbsp;<br />दिव्या भारती के फैंस को उस समय तगड़ा झटका लगा जब 5 अप्रैल, 1993 को अचानक दिव्या की मौत की खबर सामने आई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पांचवें माले पर स्थित अपने घर की बालकनी से गिरने के कारण दिव्या भारती की मौत हुई थी. दिव्या की मौत को कई लोगों ने सुसाइड तो कई लोगों ने साजिश तक बताया था. बहरहाल, दिव्या की मौत का केस मुंबई पुलिस 1998 में बंद कर चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Malaika Arora Career: जब भड़क कर मलाइका अरोड़ा ने कहा था, 'मुझे Salman Khan ने नहीं बनाया, सेल्फ मेड हूं" href="https://www.abplive.com/entertainment/when-malaika-arora-lashed-out-on-rumours-that-salman-khan-has-made-her-career-2065164" target=""><strong>Malaika Arora Career: जब भड़क कर मलाइका अरोड़ा ने कहा था, 'मुझे Salman Khan ने नहीं बनाया, सेल्फ मेड हूं'</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Arjun Kapoor Malaika Arora: किन तीन चीज़ों पर टिका हुआ है मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता, एक्टर ने खुद किया खुलासा!" href="https://www.abplive.com/entertainment/arjun-kapoor-malaika-arora-affair-relationship-break-up-arbaaz-khan-divorce-2063037" target="">Arjun Kapoor Malaika Arora: किन तीन चीज़ों पर टिका हुआ है मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता, एक्टर ने खुद किया खुलासा!</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form