विवेक अग्निहोत्री ने अनुपमा विधु विनोद चोपड़ा को बताया 'बॉलिवुड की शूर्पणखा', डर्टी गेम खेलने का...

Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times
Hindi Movies & Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़: हिंदी फिल्म जगत की ताज़ा ख़बरें, मनोरंजन, अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से जुड़ीं न्यूज़ सबसे पहले और सटीक नवभारत टाइम्स पर। 
विवेक अग्निहोत्री ने अनुपमा विधु विनोद चोपड़ा को बताया 'बॉलिवुड की शूर्पणखा', डर्टी गेम खेलने का लगाया आरोप
Feb 26th 2022, 07:00

नैशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने यूट्यूब पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ऑथर, जर्नलिस्ट और विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की वाइफ अनुपमा चोपड़ा (Anupama Chopra) को लेकर कुछ शॉकिंग खुलासे भी किए हैं। इस वीडियो में विवेक अग्निहोत्री ने अनुपमा चोपड़ा पर उनकी हालिया फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को नाकाम करने की कोशिश का आरोप लगाया है। विवेक अग्निहोत्री ने अपने इस वीडियो में और भी कई बातें कही हैं। विवेक अग्निहोत्री ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है और अनुपमा चोपड़ा के लिए 'बॉलिवुड की शूर्पनखा' शब्द का इस्तेमाल किया है। उन्होंने अनुपम चोपड़ा को चैलेंज करते हुए लिखा है, 'अगर आपमें जरा भी हिम्मत है तो फिल्म द कश्मीर फाइल्स का खुलकर खराब बताएं। प्लीज़ बैकग्राउंड से डर्डी गेम खेलना बंद कीजिए।' अपने इस यूट्यूब वीडियो में विवेक कहते नजर आ रहे हैं, 'आपसे वादा किया था कि मैं श्रीमति अनुपमा विधु विनोद चोपड़ा के बारे में एक वीडियो बनाकर उनको एक्सपोज़ करूंगा। मैं अपनी फिल्म से काम रखता हूं और जो मेरी डायरेक्टर ऑडियंस, जो अच्छी कॉन्टेंट वाली फिल्मी देखना चाहती है उनसे डायरेक्ट कॉन्टैक्ट करता हूं। आज के टाइम में केवल ट्विटर इंस्टाग्राम पर फिल्म के बारे में बात करके इसके लिए अवेयरनेस क्रिएट नहीं कर सकते। आज की तारीख में भारत के जन-जन को पता चले और वे थिएटरों तक आएं इसके लिए बॉलिवुड के जो महारथी हैं, अरबों रुपये में खेलते हैं वे उनके साथ हैं। दुर्भाग्य से इन लोगों ने सारा का सारा मीडिया खरीद रखा है।' अ उन्होंने आगे कहा ' जिनके बारे में मैं बात कर रहा हूं वो बॉलिवुड का स्टैबलिशमेंट है। बॉलिवुड का स्टैबलिशमेंट वो होता है जो इस गेम के रूल्स सेट करता है, जैसे करण जौहर, यशराज प्रॉड्क्शन हो गए, जो ये बड़े-बड़े प्रॉडक्शन हाउस हैं, विधु विनोद चोपड़ा जी हो गए ...ये रूल्स सेट करते हैं और ये डिसाइड करते हैं कि किसका करियर यहां चलेगा किसका नहीं। जिसका ये चाहते हैं नहीं चले उसको ये खत्म करने की कोशिश करते हैं और किसका चलेगा वो जो इसके सामने झुकेगा। जो झुकेगा इनके सामने उसका काम होगा। न कभी इनके सामने झुका है और न कभी झुकेगा और इसका परिणाम ये है कि मुझे बहुत बड़ा हर्जाना भरना पड़ता है।' विवेक ने आगे यह भी बताया और कहा, 'आज सुबह ट्विटर ने मुझे रेकमेंड किया कि मैं एक ट्वीट पढ़ूं जो अनुपमा चोपड़ा फिल्म कंपैनियन के बारे में था। इस नाम से आप समझ गए होंगे कि जो फिल्मों के बारे में आम आदमी को न्यूज़ दे। खासतौर पर ये लोग उन फिल्मों को प्रमोट करते हैं जो कॉन्टेंट ओरिएंटेड होती हैं और जो इंडिपेंडेंटली बनती हैं। यानी जो लोग स्ट्रगल करके बनाते हैं, कहीं से पैसे जोड़-जोड़ कर बनाते हैं, एक शिद्दत से स्ट्रगल करके बनाते हैं उनलोगों की फिल्मों को प्रमोट करना है, ऐसा इनकी बातों से लगता है। जो ट्विटर ने रेकमेंड किया था उसमें लिखा था कि 7.1 मिलियन लोगों ने प्राइम वीडियो पर इस वीकेंड फिल्म गहराइयां देखीं। ये बताने का मतलब है कि यह फिल्म सुपर डुपर हिट है, मैं चाहता हूं हर फिल्म हिट हो, गंगूबाई हिट हो, हर फिल्म हिट हो लेकिन इस फिल्म को पब्लिक ने उठा कर कचरे के डब्बे में फेंक दिया उस फिल्म को ये लोग मार-मार के हिट बनाने की कोशिश में हैं। मैंने सोचा कि यह कंपैनियन हर फिल्म के बारे में लिखता है तो हमारा ट्रेलर (The Kashmir file) जिसको 7.8 मिलियन व्यूज़ 12 से 24 घंटे के अंदर मिले थे, सिर्फ ट्रेलर के तो उसके बारे में कुछ तो लिखा होगा। जिस ट्रेलर पर सब लोग इतनी तारीफ कर रहे हैं, कह रहे कि इससे ज्यादा कभी कश्मीर की सच्चाई देखी नहीं...मैंने कहा कि जिस महिला की शादी कश्मीर के एक हिन्दू से हुई है, जिसने कश्मीर के ऊपर दो बड़ी-बड़ी फिल्में बनाई हैं उनकी साइट पर कश्मीर फाइल्स के बारे में कुछ तो लिखा होगा।' इसके बाद विवेक अग्निहोत्री ने इस साइट के पोस्ट को खंगालना शुरू किया जिसमें केवल 'गहराइयां' फिल्म को लेकर पोस्ट नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर अनुपमा चोपड़ा बातें कर रही हैं उनके लोग बोल रहे हैं.. ऐसा लगते है कि फिल्म उन्होंने प्रड्यूस की है और प्रमोट करने का जिम्मा उन्होंने अपने सिर पर ले रखा है। एक वो फिल्म जिसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है, न ऐसे लोग भारत में होते हैं, न उसकी कहानी का कुछ लेना-देना है, पर ये लोग उसको ऐसे सेलिब्रेट कर रहे हैं जैसे कि वो कोई ऑस्कर जीतकर आई हुई कोई फिल्म हो। जब मैंने कश्मीर फाइल्स को लेकर सर्च किया तो इसपर केवल एक ट्वीट था। इसमें इन्होंने लिखा है कि फिल्म का ट्रेलर आया है और इसके बारे में बताने की बजाय मैंने इसे खोला तो इसकी तुलना 3 साल पहले आई द ताशकंद फाइल्स के अपने रिव्यू से किया था।' इसे लेकर विवेक ने जमकर खरीखोटी सुनाई है। इसके बाद उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' को लेकर लंबी-चौड़ी बातें कीं। इसके बाद उन्होंने यह भी दिखाया कि इस फिल्म को लेकर कश्मीरी हिन्दुओं ने किस तरह रिऐक्ट किया, इसके बाद उस महिला पर विधु वनोद चोपड़ा का रिऐक्शन भी दिखाया। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री को लेकर और भी कई कड़वी बातें कही हैं और कई दावे खुलकर किए हैं और उनके काम को डर्टी ट्रिक कहा है। बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को रिलीज़ हो रही है।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form