कुछ हफ्ते पहले जब रितिक रोशन (Hrithik Roshan) एक रेस्ट्रॉन्ट के बाहर एक 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ दिखे थे तो फैंस के बीच हलचल मच गई थी। हर कोई यह जानने को बेताब था कि आखिर रितिक के साथ दिख रही लड़की कौन है? उस वक्त उस लड़की ने चेहरे को मास्क और बालों से छुपाया हुआ था। लेकिन बाद में पता चला कि रितिक रोशन के साथ दिखी वह 'मिस्ट्री गर्ल' असल में ऐक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) थीं। तब से रितिक रोशन और सबा आजाद को साथ में हैंगआउट करते देखा जा रहा है। दोनों साथ में क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं, जिसे देख लग रहा है कि शायद रितिक, सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। हाल ही सबा आजाद, रितिक रोशन की फैमिली के साथ (Saba Azad's lunch date with Hrithik Roshan) संडे लंच पर दिखीं। इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को रितिक रोशन के अंकल राजेश रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। पढ़ें: तस्वीर शेयर कर राजेश रोशन ने लिखा है, 'खुशी हमेशा आसपास होती है, खासकर संडे को और वह भी लंच टाइम में।' तस्वीर में रितिक रोशन और उनके परिवार के अलावा साथ में सबा आजाद भी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर पर सबा आजाद ने भी कॉमेंट किया है। उन्होंने लिखा है, 'अब तक का बेस्ट संडे।' पढ़ें: वहीं रितिक रोशन कॉमेंट किया है, 'एकदम सही कहा चाचा और आप तो बहुत मजेदार हो।' अब सबा आजाद और रितिक रोशन के बीच क्या चल रहा है, यह तो फिलहाल पता नहीं। पर जिस तरह से दोनों साथ घूमते-फिरते और परिवार के साथ वक्त बिताते नजर आ रहे हैं, कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। रितिक रोशन की शादी सुजैन खान से हुई थी। दोनों ने 2000 में एक निजी समारोह में सात फेरे लिए थे। लेकिन 2014 में दोनों का तलाक हो गया। अब जहां सुजैन मूव ऑन कर चुकी हैं और अर्सलान गोनी को डेट करने की खबरें हैं, वहीं रितिक भी अपनी लाइफ में बिजी हो गए हैं। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो रितिक रोशन 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक और 'फाइटर' में नजर आएंगे।