कंगना रनौत के बदले सुर, Alia Bhatt को बताया Big Hero, की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की जमकर तारीफ Feb 26th 2022, 06:53  ऐक्ट्रेस कंगना रनौत () लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। उन्होंने कई बार बॉलिवुड में नेपोटिज्म पर अपनी राय रखी है। उन्होंने हाल ही में आलिया भट्ट () और उनकी मूवी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiwadi) को लेकर रिएक्शन दिया था। उन्होंने ऐक्ट्रेस को भला-बुरा कहा था। उन्हें 'पापा की परी' बताते हुए 'मूवी माफिया' पर निशाना साधा था, लेकिन अब कंगना के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने आलिया को न सिर्फ 'बिग हीरो' कहा, बल्कि फिल्म की तारीफ भी की। उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा है, 'ये सुनकर खुशी है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने थियेटर्स को रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन के साथ फिर से जीवित किया है। हिंदी बेल्ट की तरफ से भी बेबी स्टेप उठाए जा रहे हैं। हालिया वुमेन सेंट्रिक मूवी के साथ, जिसमें Big Hero है और सुपरस्टार डायरेक्टर। ये छोटे कदम हो सकते हैं, लेकिन महत्वहीन नहीं।' 'सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद'ऐक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'ये उन थियेटर्स के लिए अहम है, जो वेंटिलेटर पर हैं। गजब है। कभी उम्मीद नहीं थी कि मूवी माफइया इस मौके पर उठेंगे और कुछ अच्छा करेंगे। अगर वो ऐसा करते हैं तो हम उनकी तारीफ करते हैं। बेस्ट की आशा करते हैं।' कंगना ने कसा था तंज इससे पहले कंगना ने आलिया और 'गंगूबाई..' की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था, 'फ्राइडे को बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये जलकर राख हो जाएंगे। पापा (मूवी माफिया डैडी) की परी (जो ब्रिटिश पासपोर्ट रखती है), साबित करना चाहते हैं कि रॉम-कॉम बिम्बो ऐक्टिंग कर सकती है। इस फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी कास्टिंग है। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं कि स्क्रीन पर इन दिनों साउथ और हॉलिवुड फिल्में अच्छा कर रही हैं। जब तक मूवी माफिया के पास पावर है, तब तक कुछ नहीं हो सकता। आलिया का ऐसा था रिएक्शनवहीं, जब आलिया भट्ट से बताया गया कि कंगना रनौत ने उनके बारे में ऐसा कहा है तो उन्होंने बहुत ही शांति से जवाब दिया था। उन्होंने कहा था, 'भगवान कृष्ण ने गीता में कहा है, कर्म करो, फल की चिंता मत करो। मैं बस यही कहूंगी।' पहले दिन कमाए इतने करोड़ जानकारी के मुताबिक, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 10 करोड़ की कमाई की, जोकि आलिया और संजय लीला भंसाली के लिए निराशाजनक हो सकता है। वहीं, साउथ की फिल्मों 'वलिमै' और 'भीमला नायक' ने पहले ही दिन 25 करोड़ कमाए। कंगना की फिल्में और शो कंगना रनौत को आखिरी बार जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में देखा गया था, जो पिछले साल रिलीज हुई थी। वो जल्द ही दो फिल्मों में नजर आएंगी- 'धाकड़' और 'तेजस'। इसके अलावा वो इन दिनों डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। वो एक शो होस्ट करने जा रही हैं, जिसका नाम 'लॉकअप' है। ये ऑल्ट बालाजी और MX प्लेयर पर 27 फरवरी से स्ट्रीम होगा। |