hindilyricsbox-Hindi Song Lyrics: Digest for November 04, 2022

hindilyricsbox-Hindi Song Lyrics

Table of Contents

गलती Galti Hindi Lyrics – UK Rapi Boy

Thursday 03 November 2022 05:18 AM UTC+00 | Tags: galti-lyrics hustle-2.0 latest-hindi-songs uk-rapi-boy

Galti Lyrics in Hindi From Album Hustle 2.0. The Latest Hindi Song is Sung by UK Rapi Boy. And Music Lyrics is written by UK Rapi Boy. And Song Composed by UK Rapi Boy. Music Label by KaanPhod Music.

गीत:गलती
गायक:यूके रैपी बॉय
गीतकार:यूके रैपी बॉय
संगीत:यूके रैपी बॉय
एल्बम:हसल 2.0

Galti Lyrics in Hindi

धोखा है क्या मुझे खबर नही थी,
पर जब तक खबर लगी नीचे कबार,
जज़्बातों की, मेरे हालातों की,
रिश्तें और नाटों को लग गयी है किसकी नज़र?,

डॅस लिया जैसे किसीने मुझे और,
नीला पड़ा हैं ज़हर का असर,
आँखों ने आनसून को दफ़न किया,
हुआ घुट-घुट के मरने का जारी सफ़र,

मैं पूछूँ खुदा से की क्या है,
वजह मेरे इश्क़ में कमी या वो बेवफा,
वो बोला नही बस वो सुनता रहा,
लेकिन जवाब उसके चेहरे से मिल चुका,

क्यूँ के तेरे अंदर कोई जज़्बात नही,
क्या तेरे लिए प्यार था मज़ाक कहीं,
इतने सालों से तोड़ा तूने भरोसा मेरा,
अपनी कसम करूँगा ना तुझे माफ़ कभी,

मुझे बता की ऐसा क्या हुआ,
कहाँ रह गया प्यार कम कहाँ छ्चोड़ी कमी,
7 साल हो गये साथ में साथ निभाते हुए,
इश्स बंधन को तोड़ा और तूने सोचा भी नही,

सोचा नही, एक पल भी तूने क्यूँ यह सोचा नही,
रिश्तों को तोड़ा, एक पल भी मेरे बारे सोचा नही,

वक़्त बदलता है तो दुनिया भी अपने चेहरे बदलती है,
टूटा जो धागा तो जुड़ने पे,
उसमें सिर्फ़ गातहें ही मिलती हैं,
करते मोहब्बत हैं जिस-से,
क्यूँ उससी से नफ़रातें मिलती हैं,
किया भरोसा अंजानों पे,
शायद यह मेरी ही ग़लती है,

मेरी ही ग़लती है शायद यह मेरी ही ग़लती है,
मेरी ही ग़लती है शायद यह मेरी ही ग़लती है,
करते मोहब्बत हैं जिस-से क्यूँ उससी से नफ़रातें मिलती है,
किया भरोसा अंजानों पे शायद यह मेरी ही ग़लती है,

अपने ख्वाबों की डोर को मैने छ्चोड़ दिया,
ताकि तेरे ख्वाबों की डोर को संभाल सकूँ,
अपने खुशियों का घोंटा मैने गला,
ताकि तेरी ज़िंदगी में खुशियाँ मैं ला सकूँ,
तेरे लिए बना तेरा साया,
ताकि दुनिया की नज़रों से तुझको बचा सकूँ,
किया मेरा सब तेरे हवाले,
आज खड़ा खाली हाथ बता एब्ब मैं क्या करूँ,

मैं बना तेरे लिए हर धूप में छ्चाँव,
शायद इश्स में भी मेरी ही ग़लती थी,
हर दलदल में बना तेरी लिए मैं नाव,
शायद इश्स में भी मेरी ही ग़लती थी,

मेरे हर आनसून-आनसून बने तेरे लिए मज़ाक,
शायद इश्स में भी मेरी ही ग़लती थी,
तुझको क्या डून दोष तुझे से दिल लगाया,
वो ही सबसे बड़ी मेरी ग़लती थी,

वक़्त बदलता है तो दुनिया भी अपने चेहरे बदलती है,
टूटा जो धागा तो जुड़ने पे,
यूयेसेस में सिर्फ़ गातहें ही मिलती हैं,
करते मोहब्बत हैं जिस-से क्यूँ,
उससी से नफ़रातें मिलती हैं,
किया भरोसा अंजानों पे,
शायद यह मेरी ही ग़लती है,

मेरी ही ग़लती है,
शायद यह मेरी ही ग़लती है,
मेरी ही ग़लती है,
शायद यह मेरी ही ग़लती है

Click Here to Galti Lyrics in English:-

More Related Latest Song:
# Saath Hum Rahein
Chupke Chupke
Khoobi
Main Tenu Chadh Jaungi
Mere Thumke Ka

Video Song of Galti:

Summary

Song: Galti
Singer: UK Rapi Boy
Lyrics: UK Rapi Boy
Music: UK Rapi Boy
Album: Hustle 2.0
Music Label: KaanPhod Music

The post गलती Galti Hindi Lyrics – UK Rapi Boy appeared first on hindilyricsbox-Hindi Song Lyrics.

Tags:
  • galti-lyrics
  • hustle-2.0
  • latest-hindi-songs
  • uk-rapi-boy

डेथबेड Deathbed Hindi Lyrics – Super Manikk

Thursday 03 November 2022 06:13 AM UTC+00 | Tags: deathbed-lyrics hustle-2.0 latest-hindi-songs super-manikk

Deathbed Lyrics in Hindi From Album Hustle 2.0. The Latest Hindi Song is Sung by Super Manikk. And Music Lyrics is written by Super Manikk. And Song Composed by Super Manikk. Music Label by KaanPhod Music.

गीत:डेथबेड
गायक:सुपर मानिक्क
गीतकार:सुपर मानिक्क
संगीत:सुपर मानिक्क
एल्बम:हसल 2.0

Deathbed Lyrics in Hindi

पधलो मुझे मैं जैसे हूँ बाइबल,
बनॉगे राइवल, तोड़ूँगा स्पाइनल,
खड़ा मैं आइफल, कंधे पे राइफल,
बंदा मैं वाइटल, कमाता वाइट मैं,

हुआ ना विराल, लेवेल हैं हाइ,
वर्स हैं फिरे, वर्सटाइल मैं,
वर्स मिज़ाइल हैं, वर्स तबाही,
कितनों का बना मैं आइडल, जॅक सोन मैं माइकल,

ज कोल मैं, लाइट्स प्लीज़,,
हो ग्लास में आइस प्लीज़,
वो वापिस आएगी, जैसे कर्मा साइकल,
आए,

मेरा कोई ख़ास नही, मेरी कोई जात नही,
दुनिया से बात, सोता मैं रात नही,
करूँ मैं नास भाई, आता मैं बाज़ नही,
कॉल मे गंगस्टा, मैं नही नवाज़,

देखी हैं जीत, देखी हैं मॅट नही,
मुंडा पंजाबी, उतारो आरती,
तोड़ा मैं वेस्टर्न, तोड़ा मैं भारतिया,
थोड़ी सी बात-चीत, बाकी तो मार-पीट,
मारी हर बाज़ी, बार्स की बारिश कामिकाज़ी,

अंखँ रेहन्दियन ने मेरी लाल,
गल्लां मेतों हुंडीयन नि बिना दितते गाल,
गॉल हैगी एहनी के मैं गाने च ना बोलान,
जिहदे पैंडियन छापेड़ान ओह ना उत्ते पूरा साल,

आँख राखून मेरी कटी लाल,
कौन हूँ मैं, जाने मानने तारी सारी गाल,
बात या कमाल के मैं मिक पे ना बोलता,
बस तोड़ूं जिनने बेड ते, ना उत्ते पूरा साल,

अंखँ रेहन्दियन ने मेरी लाल,
गल्लां मैथों हुंडीयन नि बिना दितते गाल,
गॉल हैगी ऐंनी के मैं गाने च ना बोलान,
जिहदे पैंडियन छापेड़ान ओह ना उत्ते पूरा साल,

आयो, मिक पे आते तो बॅन जाते शेर,,
हम सीधा दहाड़ते,
गूंजेगी मेरी आवाज़ अब देश में,
जैसे मैं खड़ा पहाड़ पे,

सुने गाने ना तेरे भाई माफ़ कर,,
मैं देता ना ध्यान कबाड़ पे,
बैठना गाड़ी में साथ तो ध्यान से,
चधियो अकचे से जूतों को झाड़के,

थोक सलाम बे,
टीवी पे गाली पे लगेगी बीप,,
तो लूँगा ना तेरा मैं नाम बे,
तेरा आम सा रॅप, मिठास हैं बातों में,
बिकेगा घुतली के दाम पे,

मुझसे बॅटल भी करो संभाल के,,
गले नही, फोटो पे चढ़ेंगे हार बे,
मैं शेरॉन की धरती पे पैदा हुआ था,,
निकला हैं शेर शिकार पे,

मैं पुंजब से, रहता नॉवब सा,,
गरम हैं खून, गरम दिमाग़ से,
पहले बात करनी सीखो बाप से,,
मेरी ग़लती की लिस्ट शुरू होती आपसे,

ख़तम तेरी मौत पे,,
तेरे जनाज़े पे लूँगा मैं हाथ सेक,
यह कहते के रॅप में सुरर नही,,
लेकिन आज मैं रॅप का तानसेन,

तेरे गानों में सेन्स का,
मतलब वो पानी जो चाँद पे दोनों किस काम के?,
तेरे करियर को मिक के जितनी ज़रूरत,
अपाहिज को जूते की पावं में,

ना आएँगे साँस तुझे मेरे भाई,,
जैसे पोोचे ना बिजली गाओं में,
ज़िंदगी दाव पे,,
मेरे निशानों से च्छेद होंगे तेरी नाव में,

बनते यह फिरते गोट, बनेंगे फ्रॅक्षन, कटेगा थ्रोट,
तैय्यर तेरा डेतबेड,,
लेके आ लेके आ तेरा डेत वाला नोट,

बनते यह फिरते गोट,,
बनेंगे फ्रॅक्षन, कटेगा थ्रोट,
ई'म सॉरी यह गाना ख़तम,,
पर मज़ा आने लगा इसमें, क्यूंकी लंबा था बोहोट,

अक्खां रेहन्दियन ने मेरी लाल,
गल्लां मेतों हुंडीयन नि बिना दितते गाल,
गॉल हैगी एहनी के मैं गाने च ना बोलान,
पैंडियन छापेड़ान ओह ना उत्ते पूरा साल,

आँख राखू मेरी कटी लाल,
कौन हूँ मैं, जाने मानने तारी सारी गाल,
बात ये कमाल के मैं मिक पे ना बोलता,
बस तोड़ूं जिनने बेड ते, ना उत्ते पूरा साल,
साल

Click Here to Deathbed Lyrics in English:-

Related Song From Album Hustle 2.0:
# Galti

Video Song of Deathbed:

Summary

Song: Deathbed
Singer: Super Manikk
Lyrics: Super Manikk
Music: Super Manikk
Album: Hustle 2.0
Music Label: KaanPhod Music

The post डेथबेड Deathbed Hindi Lyrics – Super Manikk appeared first on hindilyricsbox-Hindi Song Lyrics.

Tags:
  • deathbed-lyrics
  • hustle-2.0
  • latest-hindi-songs
  • super-manikk

आईना Aaina Lyrics in Hindi – QK

Thursday 03 November 2022 06:28 AM UTC+00 | Tags: aaina-lyrics hustle-2.0 latest-hindi-songs qk

Aaina Lyrics in Hindi From Album Hustle 2.0. The Latest Hindi Song is Sung by QK. And Music Lyrics is written by QK. And Song Composed by QK. Music Label by KaanPhod Music.

गीत:आईना
गायक:QK
गीतकार:QK
संगीत:QK
एल्बम:हसल 2.0

Aaina Lyrics in Hindi

अकेली थी आई अकेली है जाना,
आए जाना यह बात समझ जा,
वो जो समझ नही पाते,
बस इतनी सी तेरी समस्या?,

बस ना कर बस ना,
सीखा दे तू होंठों को हँसना,
या तो तू पालना छ्चोड़,
या आदत बना ले इन्न सापों का डसना,

किसी के बातों में तू आना नही,
खोखली हो जाना नही,
दोगले लोगों से तूने दिल को लगाना नही,
खुदको परख सर उपर रख,
क्यूंके क़्क क़्क क़्क क़्क,

तू तेरे हौंसले की वजह,
दे डून तुझे लाखों की एक सलाह,
भीतर के ख़ौफ़ से बेखौफ़ रह,
बस कर तू मेहनत ज़ोर से,

और ख़ौफ़ को दे जला,
बॅन आईना तेरा बॅन आईना तेरा,
बॅन आईना तेरा आईना तेरा,

बैठी थी मैं कमरे के कोने में,
कोहनी तक बाहें मेरे आनसून,
फिर देखा आईने में,
आईने ने बोला मुझे मैं ही मेरी आस हूँ,
पलकें भी भीगी-भीगी मेरी क्यूँ?,
जब की मैं दिल की तो सॉफ हूँ,
सोचके ही पोच्चे मेरे गाल,
घाम को चबाया किया आ तूऊ,

ओह योउ! योउ गॉट सम एनर्जी,
लेट'एम सी लेट'एम सी थे न्यू योउ,
कर हासिल सॅनिटी, क्लॅरिटी,
के आने वाला कलयुग,
कलयुग में हो जाने हैं काफ़ी च्चल,
तू मसलों पे ऐसे ना दिलों को मसल,
कीचड़ में ही तो मिलेगा कमाल,

बातों की बातों में तू आना नही,
खोखली हो जाना नही,
दोगले लोगों से तूने दिल को लगाना नही,
खुदको परख सर उपर रख,
क्यूंके क़्क क़्क क़्क क़्क,

तू तेरे हौंसले की वजह,
दे डून तुझे लाखों की एक सलाह,
भीतर के ख़ौफ़ से बेखौफ़ रह,
बस कर तू मेहनत ज़ोर से,
और ख़ौफ़ को दे जला,
बॅन आईना तेरा बॅन आईना तेरा,
बॅन आईना तेरा आईना तेरा,

आईना तू तेरा खुद को परख,
जान ले खुद ही को किसी से ना दर्र,
तोड़ा दर्द होगा रखना सबर,
ग़लती से लेना तू सबक,
ग़लती से जाना ना भटक,

आईना तू तेरा खुद को परख,
शकया कर ले जीत डोर कर ले शक़,
तोड़ा दर्द होगा रखना सबर,
ग़लती से लेना तू सबक,
ग़लती से जाना ना भटक,

तू तेरे हौंसले की वजह,
दे डून तुझे लाखों की एक सलाह,
भीतर के ख़ौफ़ से बेखौफ़ रह,
बस कर तू मेहनत ज़ोर से,
और ख़ौफ़ को दे जला,
बॅन आईना तेरा बॅन आईना तेरा,
बॅन आईना तेरा आईना तेरा

Click Here to Aaina Lyrics in English:-

Related Song From Album Hustle 2.0:
# Deathbed
Galti

Video Song of Aaina:

Summary

Song: Aaina
Singer: QK
Lyrics: QK
Music: QK
Album: Hustle 2.0
Music Label: KaanPhod Music

The post आईना Aaina Lyrics in Hindi – QK appeared first on hindilyricsbox-Hindi Song Lyrics.

Tags:
  • aaina-lyrics
  • hustle-2.0
  • latest-hindi-songs
  • qk

नैनो ने बाँधी Naino Ne Baandhi Hindi Lyrics – Gold (2018)

Thursday 03 November 2022 06:49 AM UTC+00 | Tags: arko gold-2018 naino-ne-baandhi-lyrics yasser-desai

Naino Ne Baandhi Lyrics in Hindi From Movie Gold (2018). The Hindi Song is Sung by Yasser Desai. And Music Lyrics is written by Arko. And Song Composed by Arko. Music Label by Zee Music Company.

गीत:नैनो ने बाँधी
गायक:यासिर देसाई
गीतकार:आर्को
संगीत:आर्को
मूवी:गोल्ड (2018)

Naino Ne Baandhi Lyrics in Hindi

दिल से सुन पिया ये दिल की दास्ताँ
जो लफ़्ज़ों में नहीं हो बयाँ
दिल से सुन पिया ये दिल की दास्ताँ
जो लफ़्ज़ों में नहीं हो बयाँ

अब जैसा भी रास्ता
टूटेगा ना वास्ता
ना रहेगा फासला दरमियाँ

नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे
नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे
हो मुंसिफ ही मेरा
मेरा चोर रे

दिल पे चले ना कोई जोर रे
हाँ दिल पे चले ना कोई जोर रे
ओ खिंचा चला जाये तेरी ओरे रे

ओ आजा तेरा दरस दिखा दे माहि
मुझे मेरा अक्स दिखा दे माहि
मुझसे जुड़ी हैं सब कहानियाँ

ओ आजा तेरा दरस दिखा दे माहि
मुझे मेरा अक्स दिखा दे माहि
मुझसे जुड़ी हैं सब कहानियाँ

चाहे सौ गर्दिशें हो
पर कोई बैर नहीं
हम दुनिया से लड़ लेंगे
पर तेरे बगैर नहीं..

दिल से सुन पिया ये दिल की दास्ताँ
जो लफ़्ज़ों में नहीं हो बयाँ

हमसफ़र हमराज़ तू
जिस्म मैं और सांस तू
रहना मेरे पास तू यूँ सदा..

नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे
नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे
हो मुंसिफ ही मेरा, मेरा चोर रे

दिल पे चले ना कोई जोर रे
हाँ.. दिल पे चले ना कोई जोर रे
ओ.. खिंचा चला जाये तेरी ओरे रे

Click Here to Naino Ne Baandhi Lyrics in English:-

More Related Latest Song:
Saath Hum Rahein
Chupke Chupke
Khoobi
Main Tenu Chadh Jaungi
Mere Thumke Ka

Video Song of Naino Ne Baandhi:

Summary

Song: Naino Ne Baandhi
Singer: Yasser Desai
Lyrics: Arko
Music: Arko
Movie: Gold (2018)
Music Label: Zee Music Company

The post नैनो ने बाँधी Naino Ne Baandhi Hindi Lyrics – Gold (2018) appeared first on hindilyricsbox-Hindi Song Lyrics.

Tags:
  • arko
  • gold-2018
  • naino-ne-baandhi-lyrics
  • yasser-desai

फोटो Photo Hindi Lyrics – Ajay Hooda

Thursday 03 November 2022 07:24 AM UTC+00 | Tags: ajay-hooda arvind-jangid komal-chaudhary latest-hindi-songs photo-lyrics sandeep-surila

Photo Lyrics in Hindi. The Latest Haryanvi Song is Sung by Sandeep Surila, Komal Chaudhary. And Music Lyrics is written by Ajay Hooda. And Song Composed by Arvind Jangid. Music Lanel by Mor Haryanvi.

गीत:फोटो
गायक:संदीप सुरिला और कोमल चौधरी
गीतकार:अजय हुड्डा
संगीत:अरविंद जांगिड़

Photo Lyrics in Hindi

मैं हैंडसम फेस यो क्यूट तेरा
तेरी शर्ट ते मैच यो सूट मेरा
कॉम्बिनेशन कती जुलम ढारया

फोटो आले फोटो तार म्हारा
फोटो आले फोटो तार म्हारा

फोटो आले फोटो तार म्हारा
फोटो आले फोटो तार म्हारा

कहदयो ते लयादु लेहंगा जी
बट लाइयो सबते महंगा जी
कहदयो ते लयादु लेहंगा जी
बट लाइयो सबते महंगा जी

इसा लयादु देखें गाम सारा
फोटो आले फोटो तार म्हारा
फोटो आले फोटो तार म्हारा
फोटो आले फोटो तार म्हारा
फोटो आले फोटो तार म्हारा

सोच बनवादूं एक हार तेरा
जले तू ही है सिंगार मेरा
सोच बनवादूं एक हार तेरा
जले तू ही है सिंगार मेरा

तू टुकड़ा जान से प्यारा
फोटो आले फोटो तार म्हारा
फोटो आले फोटो तार म्हारा
फोटो आले फोटो तार म्हारा

फोटो आले फोटो तार म्हारा
फोटो आले फोटो तार म्हारा

ना फिल्मा मै इसी जोड़ी सै
तू मिलग्या किस्मत बोहड़ी सै
ना फिल्मा मै इसी जोड़ी सै
तू मिलग्या किस्मत बोहड़ी सै

अजय हुड्डा जन्म जन्म थारा
फोटो आले फोटो तार म्हारा
फोटो आले फोटो तार म्हारा
फोटो आले फोटो तार म्हारा
फोटो आले फोटो तार म्हारा

Click Here to Photo Lyrics in English:-

Related More Haryanvi Song:
# 10 Numbari
Bhabhi Levan Aaye
Tata Ambani Chhori Re
Gaadi Paache Gaadi
Janaja
Rose Garden

Video Song of Photo:

Summary

Song: Photo
Singer: Sandeep Surila, Komal Chaudhary
Lyrics: Ajay Hooda
Music: Arvind Jangid
Music Label: Mor Haryanvi

The post फोटो Photo Hindi Lyrics – Ajay Hooda appeared first on hindilyricsbox-Hindi Song Lyrics.

Tags:
  • ajay-hooda
  • arvind-jangid
  • komal-chaudhary
  • latest-hindi-songs
  • photo-lyrics
  • sandeep-surila

मुझे इश्क़ सीखा करके Mujhe Ishq Sikha Karke Hindi Lyrics – Ghost (2019)

Thursday 03 November 2022 07:51 AM UTC+00 | Tags: ghost-2019 jyotica-tangri mujhe-ishq-sikha-karke-lyrics

Mujhe Ishq Sikha Karke Lyrics in Hindi From Movie Ghost (2019). The Hindi Song is Sung by Jyotica Tangri. And Music Lyrics is written by Sanjeev Ajay. And Song Composed by Sanjeev Darshan. Music Label by Zee Music Company.

गीत:मुझे इश्क़ सीखा करके
गायक:ज्योतिका टंग्री
गीतकार:संजीव अजय
संगीत:संजीव दर्शन
मूवी:घोस्ट (2019)

Mujhe Ishq Sikha Karke Lyrics in Hindi

हाँ.. मुझे इश्क़ सीखा करके
रुख़ मोड़ तो ना लोगे
रखो हाथ मेरे दिल पे
कहो कभी छोड़ तो ना दोगे

किसी और के मत होना तुम
जीते जी मैं मर जाऊँगी
जो तुमने नज़र फेरी तो
मैं टूट बिखर जाऊँगी

बाख़ुदा… तू मेरा…
तू मेरा… रहबरा

मायूस कभी हो जाऊँ
तो आके हसाना तुम
कभी रूठ गयी तुमसे तो

मुझे आके मनाना तुम

सीने से लगाकर रखना
धड़कन की तरह हरदम
मेरा इश्क़ रूहानी तुमसे
सुन जज़्ब मेरे हमदम

दिल बोल रहा है तुमसे
साँसों में उतार जाओ
जितना तुम्हे चाहूँ मैं
उतना मुझे तुम चाहो

बाख़ुदा… तू मेरा…
तू मेरा… रहबरा

हाँ…

Click Here to Mujhe Ishq Sikha Karke Lyrics in English:-

Related Song From Movie Ghost (2019):
# Jaltey Bujhtey
Dil Maang Raha Hai

Video Song of Mujhe Ishq Sikha Karke:

Summary

Song: Mujhe Ishq Sikha Karke
Singer: Jyotica Tangri
Lyrics: Sanjeev Ajay
Music: Sanjeev Darshan
Movie: Ghost (2019)
Music Label: Zee Music Company

The post मुझे इश्क़ सीखा करके Mujhe Ishq Sikha Karke Hindi Lyrics – Ghost (2019) appeared first on hindilyricsbox-Hindi Song Lyrics.

Tags:
  • ghost-2019
  • jyotica-tangri
  • mujhe-ishq-sikha-karke-lyrics

रूह का रिश्ता Rooh Ka Rishta Hindi Lyrics – Ghost (2019)

Thursday 03 November 2022 08:13 AM UTC+00 | Tags: arko ghost-2019 rooh-ka-rishta-lyrics sonal-pradhan

Rooh Ka Rishta Lyrics in Hindi From Movie Ghost (2019). The Hindi Song is Sung by Arko. And Music Lyrics is written by Sonal Pradhan. And Song Composed by Sonal Pradhan. Music Label by Zee Music Company.

गीत:रूह का रिश्ता
गायक:अर्को
गीतकार:सोनल प्रधान
संगीत:सोनल प्रधान
मूवी:घोस्ट (2019)

Rooh Ka Rishta Lyrics in Hindi

अनकही है जो बातें
कहनी है तुमसे ही
क्यूँ ये नज़रें मेरी
ठहरी हैं तुमपे ही

रूह का रिश्ता ये जुड़ गया
जहाँ तू मुड़ा मैं भी मुड़ गया
रास्ता भी तू है मंज़िल भी तू ही
हाँ तेरी ही ज़रूरत है मुझे
यह कैसे समझौं मैं तुझे
माँगता हूँ तुझे या तुझसे ही (x2)

बेचैनियाँ अब बढ़ने लगी है
सब्र रहा ना बेसब्री है
आँच थोड़ी साँसों को दे दे
मुश्क़िल में ये जान मेरी है

बहता हूँ तुझमें मैं भी
ना छुपा खुद से ही
महकूँ खुशबू से जिसकी
बन वो कस्तूरी

रूह का रिश्ता ये जुड़ गया
जहाँ तू मुड़ा मैं भी मुड़ गया

रास्ता भी तू है मंज़िल भी तू ही
हाँ तेरी ही ज़रूरत है मुझे
यह कैसे समझौं मैं तुझे
माँगता हूँ तुझे या तुझसे ही

जब से मिला हूँ तुझसे
बस ना रहा है खुद पे
बोलती आँखों ने जादू कर दिया
बख़्श दे मुझे ख़ुदारा
मैने जब उसे पुकारा
हो गयी ख़ता तेरा नाम ले लिया

साथ हो जो उम्र भर
वो खुशी बन मेरी
हर कमी मंज़ूर है
बिन तेरे जीना नहीं

रूह का रिश्ता ये जुड़ गया
जहाँ तू मुड़ा मैं भी मुड़ गया
रास्ता भी तू है मंज़िल भी तू ही
हाँ तेरी ही ज़रूरत है मुझे
यह कैसे समझौं मैं तुझे
माँगता हूँ तुझे या तुझसे ही

Click Here to Rooh Ka Rishta Lyrics in English:-

Related Song From Movie Ghost (2019):
# Mujhe Ishq Sikha Karke
Jaltey Bujhtey
Dil Maang Raha Hai

Video Song of Rooh Ka Rishta:

Summary

Song: Rooh Ka Rishta 
Singer: Arko
Lyrics: Sonal Pradhan
Music: Sonal Pradhan
Movie: Ghost (2019)
Music Label: Zee Music Company

The post रूह का रिश्ता Rooh Ka Rishta Hindi Lyrics – Ghost (2019) appeared first on hindilyricsbox-Hindi Song Lyrics.

Tags:
  • arko
  • ghost-2019
  • rooh-ka-rishta-lyrics
  • sonal-pradhan

आसमान Aasman Hindi Lyrics – Rupinn Pahwa

Thursday 03 November 2022 09:33 AM UTC+00 | Tags: aasman-lyrics latest-hindi-songs rupinn-pahwa

Aasman Lyrics in Hindi. The Latest Hindi Song is Sung by Rupinn Pahwa. And Music Lyrics is written by Rupinn Pahwa. And Song Composed by ICONYK, Rupinn Pahwa. Music Label by Treasure Records.

गीत:आसमान
गायक:रूपिन पहवा
गीतकार:रूपिन पाहवा
संगीत:ICONYK, रूपिन पाहवा

Aasman Lyrics in Hindi

मन में तू बसा
ये दूरियाँ है सज़ा
पास आने दे मुझको
मैं दूर रह पाऊँ ना

दिल की धड़कने
सुन'ने दे मुझे
कह रही है जो मुझसे
कहने दे इन्हे

तू मेरा है खुदा
तू जहाँ वहीँ है
आसमान मेरा

धीमे चलने दो
हवाओं का काफिला
ये शाम ढल रही
अब तो मेरे पास लौट आओ ना

अपनी बाहों में
दे मुझे पन्हा
ख्यालों से रिहा कर दे
मैं कैद रह पाऊँ ना

क्युकी तू मेरा है खुदा
तू जहाँ वहीँ है
आसमान मेरा

तू मेरा है खुदा
तू जहाँ वहीँ है
आसमान मेरा

आसमान आसमान
आसमान आसमान

Click Here to Aasman Lyrics in English;-

More Related Latest Song:
# Naino Ne Baandhi
Saath Hum Rahein
Chupke Chupke
Khoobi
Main Tenu Chadh Jaungi

Video Song of Aasman:

Summary

Song: Aasman
Singer: Rupinn Pahwa
Lyrics: Rupinn Pahwa
Music: ICONYK, Rupinn Pahwa
Music Label: Treasure Records

The post आसमान Aasman Hindi Lyrics – Rupinn Pahwa appeared first on hindilyricsbox-Hindi Song Lyrics.

Tags:
  • aasman-lyrics
  • latest-hindi-songs
  • rupinn-pahwa

आशिक तेरा Aashiq Tera Hindi Lyrics – Raj Barman

Thursday 03 November 2022 10:02 AM UTC+00 | Tags: aashiq-tera-lyrics latest-hindi-songs raj-barman

Aashiq Tera Lyrics in Hindi. The Latest Hindi Song is Sung by Raj Barman. And Music Lyrics is written by S. Faheem Ahmed. And Song Composed by Nitesh Tiwari. Music Label by Ultra Bollywood.

गीत:आशिक तेरा
गायक:राज बर्मन
गीतकार:एस. फहीम अहमद
संगीत:नितेश तिवारी

Aashiq Tera Lyrics in Hindi

आशिक तेरा होने लगा हूँ
देख के तुझको खोने लगा हूँ
आशिक तेरा होने लगा हूँ
देख के तुझको खोने लगा हूँ

लाखों में देखा एक पंसद की
लाखो में देखा एक पंसद की
एक ही तुझपे मरने लगा हूँ

आशिक तेरा होने लगा हूँ
देख के तुझको खोने लगा हूँ

ख्‍वाबों में तू है आँखों में तू है
लब पे तू है बातों में तू है
रूहों में तू है सोचो में तू है
यादों में तू है सांसो मे तू है

तेरे हावले होने लगा हूँ

आशिक तेरा होने लगा हूँ
देख के तुझको खोने लगा हूँ
आशिक तेरा होने लगा हूँ
देख के तुझको खोने लगा हूँ

आरज़ू तेरी तेरी तमन्‍ना
कर दे मुझको मजनू दीवना
तेरा हँसना तेरी शरारत
मुझमें जगाए शौक-ए-मोहब्‍बत

अपना ही तुझको समझने लगा हूँ

आशिक तेरा होने लगा हूँ
देख के तुझको खोने लगा हूँ
आशिक तेरा होने लगा हूँ
देख के तुझको खोने लगा हूँ

Click Here to Aashiq Tera Lyrics in English:-

More Related Latest Song:
# Aasman
Naino Ne Baandhi
Saath Hum Rahein
Chupke Chupke
Khoobi

Video Song of Aashiq Tera:

Summary

Song: Aashiq Tera
Singer: Raj Barman
Lyrics: S. Faheem Ahmed
Music: Nitesh Tiwari
Music Label: Ultra Bollywood

The post आशिक तेरा Aashiq Tera Hindi Lyrics – Raj Barman appeared first on hindilyricsbox-Hindi Song Lyrics.

Tags:
  • aashiq-tera-lyrics
  • latest-hindi-songs
  • raj-barman

ये हो नहीं सकता Yeh Ho Nahi Sakta Hindi Lyrics – Hardil Pandya

Thursday 03 November 2022 10:51 AM UTC+00 | Tags: hardil-pandya latest-hindi-songs pankaj-dixit yeh-ho-nahi-sakta-lyrics

Yeh Ho Nahi Sakta Lyrics in Hindi. The Latest Hindi Song is Sung by Hardil Pandya. And Music Lyrics is written by Pankaj Dixit. And Song Composed by Anmol Daniel. Music Label by Hardil Pandya.

गीत:ये हो नहीं सकता
गायक:हरदिल पंड्या
गीतकार:पंकज दीक्षित
संगीत:अनमोल डेनियल

Yeh Ho Nahi Sakta Lyrics in Hindi

ख़्वाब मेरे रूठे सारे
जैसे हो टूटे तारे
रातों को तन्हा कर गए

चाहा मैंने लाखों में
वो ही मेरी आँखों में
यादों सा बनके रह गए

जो लगायी मैंने बाज़ी
तुझसे मेरे प्यार की
दे रहा है दिल गवाही
आज मेरी हार की

ये हो नहीं सकता
ये हो नहीं सकता
तुमको भूल जाऊँ मैं

ये हो नहीं सकता
ये हो नहीं सकता
तुमको भूल जाऊँ मैं

भूल जाऊँ मैं
तेरियाँ दुआवाँ

तेरियाँ दुआवाँ मंगदा ही जावाँ
लख लख वारियाँ
जित्थे जित्थे जावाँ
इक तैनुं पावाँ माहिया

तेरियाँ दुआवाँ मंगदा ही जावाँ
लख लख वारियाँ
जित्थे जित्थे जावाँ
इक तैनुं पावाँ माहिया

कर बैठा है
कर बैठा दिल ग़लती
ऐसी कर बैठा

पूछे बिना
बोले बिना दिल ग़लती
ऐसी कर बैठा

दिल पे ऐसी चोट लगी कि
ज़ख़्म कभी ना भर पाया
टूट के जिसको चाहा था
वो लौट के वापस ना आया

जो लगायी मैंने बाज़ी
तुझसे मेरे प्यार की
दे रहा है दिल गवाही
आज मेरी हार की

ये हो नहीं सकता
ये हो नहीं सकता
तुमको भूल जाऊँ मैं

ये हो नहीं सकता
ये हो नहीं सकता
तुमको भूल जाऊँ मैं

Click Here to Yeh Ho Nahi Sakta Lyrics in English:-

More Related Latest Song:
# Aashiq Tera
Aasman
Naino Ne Baandhi
Saath Hum Rahein
Chupke Chupke

Video Song of Yeh Ho Nahi Sakta:

Summary

Song: Yeh Ho Nahi Sakta
Singer: Hardil Pandya
Lyrics: Pankaj Dixit
Music: Anmol Daniel
Music Label: Hardil Pandya

The post ये हो नहीं सकता Yeh Ho Nahi Sakta Hindi Lyrics – Hardil Pandya appeared first on hindilyricsbox-Hindi Song Lyrics.

Tags:
  • hardil-pandya
  • latest-hindi-songs
  • pankaj-dixit
  • yeh-ho-nahi-sakta-lyrics

Lift Me Up Song Lyrics In English – Rihanna

Thursday 03 November 2022 11:18 AM UTC+00 | Tags: english-song lift-me-up-song-lyrics rihanna

Lift Me Up Song Lyrics In English. The Latest English Song is Sung by Rihanna. And Music Lyrics is written by Rihanna. And Song Composed by Rihanna. Music Label by Rihanna.

गीत:लिफ्ट मी अप
गायक:रिहाना
गीतकार:रिहाना
संगीत:रिहाना

Lift Me Up Song Lyrics In English

Lift Me Up
Hold Me Down
Keep Me Close
Safe And Sound

Burning In A Hopeless Dream
Hold Me When You Go To Sleep
Keep Me In The Warmth Of Your Love
When You Depart Keep Me Safe
Safe And Sound

Lift Me Up
Hold Me Down
Keep Me Close
Safe And Sound

Drowning In An Endless Sea
Take Some Time And Stay With Me
Keep Me In The Strength Of Your Arms
Keep Me Safe, Safe And Sound

Lift Me Up
Hold Me Down Hold Me Down
Keep Me Safe, Safe And Sound

Burning In A Hopeless Dream
Hold Me When You Go To Sleep
Keep Me Safe

We Need Light
We Need Love

Lift Me Up In Your Arms
Hold Me Down
I Need Love
I Need Love
I Need Love

Keep Me Close
Hold Me Hold Me
Safe And Sound
Hold Me Hold Me
Hold Me Hold Me

Lift Me Up
Hold Me Hold Me
Hold Me Hold Me
Hold Me Down
Hold Me Hold Me

Keep Me Safe
We Need Light
We Need Love

Video Song of Lift Me Up Song:

Summary

Song: Lift Me Up
Singer: Rihanna
Lyricst: Rihanna
Music: Rihanna
Music Label: Rihanna

The post Lift Me Up Song Lyrics In English – Rihanna appeared first on hindilyricsbox-Hindi Song Lyrics.

Tags:
  • english-song
  • lift-me-up-song-lyrics
  • rihanna

जन्मो जन्म Janmo Janam Hindi Lyrics – Ghost (2019)

Thursday 03 November 2022 12:25 PM UTC+00 | Tags: ghost-2019 janmo-janam-lyrics yasser-desai

Janmo Janam Lyrics in Hindi From Movie Ghost (2019). The Hindi Song is Sung by Yasser Desai. And Music Lyrics is written by Shakeel Azmi. And Song Composed by Nayeem Shabir. Music Label by Zee Music Company.

गीत:जन्मो जन्म
गायक:यासिर देसाई
गीतकार:शकील आज़मी
संगीत:नईम शब्बीर
मूवी:घोस्ट (2019)

Janmo Janam Lyrics in Hindi

जन्मों-जनम का तुझसे रिश्ता मेरा
मरके भी होंगे ना हम तुझसे जुदा आ..
पाने की तुझको की है हमने ख़ता
अब जो भी दुनिया चाहे देदे सज़ा आ..

जन्मों-जनम का तुझसे रिश्ता मेरा
मरके भी होंगे ना हम तुझसे जुदा आ..
पाने की तुझको की है हमने ख़ता
अब जो भी दुनिया चाहे देदे सज़ा आ..

जब भी लिखेगा तुझे ही लिखेगा
मेरी तक़दीर में मेरा ख़ुदा…

जन्मों-जनम का तुझसे रिश्ता मेरा
मरके भी होंगे ना हम तुझसे जुदा

लफ़्ज़ों की धरती बंजर
उगते हैं कंकर पत्थर
सच्चे हैं जज़्बे मेरे
जज़्बों को दे दे माली

आँखों में पढ़ ले आजा
धड़कन में सुन ले आजा
महसूस कर ले जान
इस दिल की बेज़बानी

ख़ामोशी की पलकों पर
हर आँसू एक कहानी
ख़ामोशी की पलकों पर
हर आँसू एक कहानी

टूटेंगे जब यह आँसू होगी सदा
गूंजेगी आहों से यह सारी फ़ज़ा

जन्मों-जनम का तुझसे रिश्ता मेरा
मरके भी होंगे ना हम तुझसे जुदा आ..

तेरा मेरा यह रिश्ता
है आसमान पे लिक्खा
ना इसका नाम कोई
ना इसका कोई चेहरा

तोड़ के सारे धागे
निकले हदों से आगे
दीवानगी की ख़ातिर
हमने चुना है सेहरा

हम तुम बहता पानी हैं
पानी पे किसका पहरा
हम तुम बहता पानी हैं
पानी पे किसका पहरा
आज़ाद फ़ितरत अपनी जैसे हवा
मर्ज़ी से अपनी बरसे जैसे घटा आ…

जन्मों-जनम का तुझसे रिश्ता मेरा
मरके भी होंगे ना हम तुझसे जुदा
जब भी लिखेगा तुझे ही लिखेगा
मेरी तक़दीर में मेरा ख़ुदा

जन्मों-जनम का तुझसे रिश्ता मेरा
मरके भी होंगे ना हम तुझसे जुदा आ..

Click Here to Janmo Janam Lyrics in English:-

Related Song From Movie Ghost (2019):
# Rooh Ka Rishta
Mujhe Ishq Sikha Karke
Jaltey Bujhtey
Dil Maang Raha Hai

Video Song of Janmo Janam:

Summary

Song: Janmo Janam
Singer: Yasser Desai
Lyrics: Shakeel Azmi
Music: Nayeem Shabir
Movie: Ghost (2019)
Music Label: Zee Music Company

The post जन्मो जन्म Janmo Janam Hindi Lyrics – Ghost (2019) appeared first on hindilyricsbox-Hindi Song Lyrics.

Tags:
  • ghost-2019
  • janmo-janam-lyrics
  • yasser-desai
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at punjabsvera@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.
Previous Post Next Post

Contact Form