अमिताभ बच्चन की 'झुंड' देख भावुक हुए आमिर खान, बोले- मेरे पास शब्द नहीं है, क्या कमाल दिखाया है Mar 2nd 2022, 05:34 ऐक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही अमिताभ बच्चन () स्टारर फिल्म 'झुंड' (Jhund) देखी और वह इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 'झुंड' 4 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म को 3 नैशनल अवॉर्ड जीत चुके डायरेक्टर नागराज मंजुले () ने डायरेक्ट किया है। नागराज मंजुले 'सैराट' जैसी फिल्म भी डायरेक्ट कर चुके हैं। उनकी फिल्ममेकिंग स्किल्स की हर कोई तारीफ करता है और अब आमिर भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फिल्म की बात करते-करते वह इमोशनल भी हो गए। आमिर ने कहा कि नागराज मंजुले जैसे जीनियस फिल्ममेकर को इम्प्रैस कर पाना इतना आसान नहीं है। लेकिन जो कमाल की फिल्म उन्होंने बनाई है, उसके बाद 'झुंड' की पूरी टीम के लिए उनके मन में इज्जत बढ़ गई है। आमिर खान ने 'झुंड' (Aamir Khan reviews Jhund) देखने के बाद कहा, 'मेरे पास अल्फाज नहीं हैं। फिल्म में आपने जो लड़के और लड़की के इमोशन को पकड़ा है, वो तारीफ के काबिल है। बच्चों ने जो काम किया है, कमाल है। भूषण (कुमार) क्या फिल्म बनाई है यार। गजब फिल्म है। बहुत ही यूनीक है। पता नहीं कैसे बन गई ये फिल्म। जो स्पिरिट कैच किया है, वो लॉजिक से नहीं आता। फिल्म देखने के बाद मैं स्पिरिट के साथ उठता हूं। और ये फिल्म मुझे छोड़ नहीं सकती। यह एक सरप्राइजिंग फिल्म है।' पढ़ें: की अमिताभ बच्चन की तारीफ आमिर खान ने अमिताभ बच्चन की ऐक्टिंग की भी तारीफ की और इस फिल्म को उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक बताया। वह बोले, 'बच्चन साहब ने क्या काम किया है। उन्होंने अपने करियर में एक से एक फिल्में की हैं। और ये 'झुंड' उनकी बेस्ट फिल्मों में से एक है।' आमिर के कहने पर अमिताभ ने की थी फिल्म बता दें कि 'झुंड' में अमिताभ बच्चन एक स्पोर्ट्स प्रफेसर के रोल में हैं, जो रिटायर हो चुका है। लेकिन वह झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को फुटबॉल सिखाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ ने पहले इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था, पर वह बाद में आमिर के कहने पर तैयार हो गए। आमिर खान 'झुंड' के डायरेक्टर नागराज मंजुले की स्किल्स के फैन हैं। 'सैराट' देखने के बाद से ही वह उन पर फिदा हो गए थे। अमिताभ बच्चन ने नागपुर में असल झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के साथ शूट किया था। |