Aryan Khan Drugs Case: शाहरुख खान के बेटे आर्यन के खिलाफ नहीं मिला सबूत, नहीं थे किसी साजिश का हिस्सा Mar 2nd 2022, 05:49 बॉलिवुड स्टार () के बेटे () को ड्रग्स केस में क्लिनचिट मिलती नजर आ रही है। इस बात का कोई सबूत नहीं है कि आर्यन एक बड़ी ड्रग्स साजिश या इंटरनेशनल ड्रग्स ट्रैफिकिंग सिंडिकेट का हिस्सा थे। क्रूज पर मारी गई रेड में भी कुछ अनियमितताएं थीं, जिस वजह से उनकी गिरफ्तारी हुई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की तरफ से ये जानकारी सामने आई है। |