Watch: Shehnaaz Gill के लिए इस फैन की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है, जुनून में आकर किया ऐसा कारनामा

bollywood
 
thumbnail Watch: Shehnaaz Gill के लिए इस फैन की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है, जुनून में आकर किया ऐसा कारनामा
Feb 13th 2022, 07:09, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>Shehnaaz Gill's Fan Inked A Tattoo:</strong> 'पंजाब की <a title="कैटरीना कैफ" href="https://www.abplive.com/topic/katrina-kaif" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a>' यानि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आज सभी की चहेती बन चुकी हैं. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. फैंस उनपर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. अब आलम यह हुआ है कि उनकी दीवानगी में आकर फैन ने एक नया कारनाम कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की अपने नेकलाइन पर बन टैटू को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है. आप देख सकते हैं अपनी दाहिनी नेकलाइन पर उन्होंने शहनाज गिल का नाम लिखवाया है. इस वीडियो को शहनाज के ही फैन क्लब द्वारा शेयर किया गया है. यह फैन नेपाल से है. खुद वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने बताया है कि वह नेपाल (Nepal Fan) से हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="tl">&ldquo;I promise to love you forever 🤗 <a href="https://twitter.com/ishehnaaz_gill?ref_src=twsrc%5Etfw">@ishehnaaz_gill</a> Hamesa support karungi 🤞 ❤️ AAJ life time k Liye tumara name likh Liya <a href="https://twitter.com/hashtag/ShehnaazGill?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#ShehnaazGill</a> ye name <a href="https://twitter.com/hashtag/BB13?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#BB13</a> se suru huwa thaa or ab Meri jindagi ban gayi hai 🥺🥺 tumari Nepali fan....... Queen <br />👑 SANA<a href="https://twitter.com/hashtag/ShehnaazinsKiShehnaaz?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#ShehnaazinsKiShehnaaz</a> <a href="https://t.co/QTEDsXa83n">pic.twitter.com/QTEDsXa83n</a></p> &mdash; Shehnaazgill Fc Nepal 🇳🇵 (@QueenLoveSana1) <a href="https://twitter.com/QueenLoveSana1/status/1492164184746119169?ref_src=twsrc%5Etfw">February 11, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> साथ ही शहनाज के लिए एक खास मेसेज भी लिखा है, 'मैं आपसे हमेशा प्यार करने का वादा करती हूं शहनाज गिल. हमेशा सपोर्ट करूंगी. आज लाइफ टाइम के लिए तुम्हारा नाम लिख लिया है. यह नाम बिग बॉस 13 से शुरू हुआ था और अब मेरी जिंदगी बन गई है. तुम्हारी नेपाली फैन, सना.'</p> <p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. शहनाज के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बताते चलें कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद हाल ही में शहनाज गिल एक बुरे दौर से गुजर कर निकली हैं. उन्होंने काम पर वापसी कर ली है. इन दिनों उनका म्यूजिकल रैप सॉन्ग 'बोरिंग डे' (Boring Day Rap Song) काफी ट्रेंड कर रहा है. बीते दिनों शिल्पा शेट्टी के साथ उन्होंने इस रैप सॉन्ग पर वीडियो बनाया था. उनके क्यूट एक्सप्रेशन्स को लोगों ने खूब पसंद किया था.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="https://timesofindia.indiatimes.com/tv/news/hindi/shehnaaz-gills-fan-from-nepal-gets-her-name-inked-writes-i-promise-to-love-you-forever/articleshow/89532551.cms?from=mdr">Post Ka Postmortem: Kiara Advani ने जंगल में योगा करते हुए शेयर की थी ऐसी तस्वीर, यूजर्स बोले- बन गई हैं बाबा रामदेव</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/sapna-choudhary-lifestyle-husband-photo-video-love-life-movie-song-networth-bigg-boss-2060448">Sapna Choudhary Revelation: डांस परफॉर्मेंस में आखिर सूट क्यों पहनती हैं सपना चौधरी? देसी क्वीन ने खुद बताई कहानी!</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form