ईद पर 'भाईजान' Salman Khan देंगे फैंस को तोहफा, Kabhi Eid Kabhi Diwali में Asim Riaz की भी एंट्री!

Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times
Hindi Movies & Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़: हिंदी फिल्म जगत की ताज़ा ख़बरें, मनोरंजन, अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से जुड़ीं न्यूज़ सबसे पहले और सटीक नवभारत टाइम्स पर। 
ईद पर 'भाईजान' Salman Khan देंगे फैंस को तोहफा, Kabhi Eid Kabhi Diwali में Asim Riaz की भी एंट्री!
Feb 8th 2022, 06:41

बॉलिवुड के सुपरस्टार सलमान खान () की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब उनकी फिल्म 'भाईजान' (Bhaijaan) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। पहले इस मूवी का नाम '' () था। इसमें सलमान के अपोजिट पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) और आसिम रियाज () भी अहम भूमिका निभाएंगे। ये फिल्म अगले साल ईद (Bhaijaan Release Eid 2023) के मौके पर रिलीज होगी। सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर साजिद नाडियाडवाला की 'भाईजान' की शूटिंग 15 मार्च से शुरू होने वाली है। सलमान ने कोरोना वायरस महामारी से पहले इस फिल्म को साइन किया था, लेकिन ये ठंडे बस्ते में चली गई थी। अब पूजा के साथ जल्द ही सलमान इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। बॉलिवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में महबूब स्टूडियो में बहुत बड़ा सेट बनाया जा रहा है। इस फिल्म को फरहाद सामजी डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने पहले 'हाउसफुल 3', 'हाउसफुल 4' जैसी मूवीज का निर्देशन किया और अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' भी डायरेक्ट की है। फरहाद ने 'सिंघम', 'बागी 3', 'सूर्यवंशी' और 'कुली नंबर 1' फिल्मों में बतौर राइटर काम किया है। इस फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा जहीर इकबाल और आसिम रियाज भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। दोनों फिल्म में सलमान खान के भाई की भूमिका निभाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म तमिल मूवी की हिंदी रीमेक है, जिसमें ये दिखाया गया कि बड़ा भाई शादी करने से इनकार कर देता है, क्योंकि उसको लगता है कि शादी करने से बड़ा परिवार टूट जाता है। उसका भाई, जिसने पार्टनर ढूंढ लिया है, वो साथ मिलकर सलमान के लिए मैच ढूंढते हैं। पूजा हेगड़े को सलमान के प्यार के तौर पर देखा जाएगा और दोनों पहली बार स्क्रीन पर साथ नज़र आएंगे। इस फिल्म की रिलीज भी तय हो गई है। इसे अगले साल यानी 2023 में ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form