Salman Khan की भांजी Ayat ने किया मामू के साथ डांस, अर्पिता की बेटी का क्यूट वीडियो वायरल Feb 26th 2022, 12:15 'भाईजान' सलमान खान (Salman Khan) का क्यूट वीडियो सामने आया है जिसमें वह भांजे आहिल (Ahil) और भांजी आयत (Ayat) के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। बता दें इन दिनों सलमान खान दबंग टूर में बिजी चल रहे हैं। वह दबंग टूर की टीम के साथ दुबई में हैं। 'द-बैंग द टूर – रिलोडेड' में पूजा हेगड़े, सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर, दिशा पाटनी से लेकर तमाम ऐक्ट्रेस भी दुबई में सलमान खान के साथ परफॉर्म करने वाली हैं। सोशल मीडिया पर सलमान खान के फैंस के बीच ये वीडियो खासा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आयुष शर्मा और अर्पिता खान के दोनों बच्चों आयत और आहिल मामा सलमान खान के साथ डांस कर रहे हैं। भाईजान आयत और आहिल को अल्लाह दुबाई गाने पर डांस करवा रहे हैं। आहिल कैमरे की ओर देख रहे हैं जबकि आयत मामा सलमान खान को देख स्टेप्स फॉलो करने की कोशिश कर रही हैं। इससे पहले दबंग टूर से जो वीडियो सामने आए थे उसमें सलमान खान दो हिरोइनों सई मांजरेकर और पूजा हेगड़े के साथ डांस करते दिख रहे थे। बता दें पूजा हेगड़े और सलमान खान की जोड़ी फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में देखने को मिलेगी तो वहीं सई सलमान खान के साथ दबंग 3 में काम कर चुकी हैं। कुछ समय पहले ही सलमान खान 'टाइगर 3' की शूटिंग से फ्री हुए हैं। दिल्ली में कटरीना कैफ और सलमान खान ने 'टाइगर 3' की शूटिंग को पूरा किया। इस दौरान फिल्म के विलेन इमरान हाशमी भी नजर आए थे। सलमान खान की टाइगर 3 कब रिलीज होगी, फिलहाल मेकर्स ने इस बारे में जानकारी शेयर नहीं की है। सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में 'टाइगर 3' के अलावा 'कभी ईद कभी दिवाली' और 'बजरंगी भाईजान 2' जैसी फिल्में शामिल हैं। |