'गंगूबाई काठियावाड़ी' को उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान? Pushpa जैसा जलवा दिखा सकती है Valimai Feb 4th 2022, 07:58  पिछले काफी समय से संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी के लीड रोल वाली फिल्म '' काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया है। अब यह फिल्म 25 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर साल 2022 का पहला सबसे बड़ा क्लैश होने जा रहा है। दरअसल 24 फरवरी को तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म '' भी तमिल के अलावा हिंदी, तेलुगू और कन्नड़ में रिलीज होने जा रही है। अब सवाल है कि ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कितना जलवा दिखा सकेंगी? इस साल कुछ बढ़िया नहीं रहा बॉलिवुड का हालअभी तक देखा जाए तो कोरोना वायरल के लॉकडाउन के बाद बॉलिवुड की 2 बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। इनमें पहली रिलीज अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की 'सूर्यवंशी' थी। यह फिल्म दिवाली के मौके पर 5 नवंबर 2021 को रिलीज की गई थी। त्योहारी सीजन का इस फिल्म को ठीक-ठाक प्रॉफिट मिला था। हालांकि इसके बाद रिलीज हुई कबीर खान के डायरेक्शन और रणवीर सिंह के लीड रोल वाली फिल्म '83' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा था। इन दोनों फिल्मों के अलावा रिलीज हुईं सलमान खान-आयुष शर्मा की 'अंतिम- द फाइनल ट्रुथ', 'सत्यमेव जयते 2' और 'अतरंगी रे' का भी हाल कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। '' जैसा जलवा दिखाएगी 'वालिमई'?जहां एक तरफ साल 2022 में अभी तक बॉलिवुड की एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सकी है वहीं इसी बीच तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' की सफलता ने सभी को चौंका दिया है। यह फिल्म '83' के साथ ही रिलीज हुई थी। जहां 83 बॉक्स ऑफिस पर ठंडी रही वहीं इस फिल्म के अकेले हिंदी वर्जन ने ही 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली। 'पुष्पा' की हिंदी बेल्ट में धमाकेदार सफलता के बाद अब 'वालिमई' पर सबकी नजर है। अगर सुपरस्टार अजीत की 'वालिमई' भी 'पुष्पा' जैसा जलवा हिंदी बेल्ट में दिखाती है तो आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का हश्र बुरा हो सकता है। बॉलिवुड फिल्मों से दर्शकों का हुआ 'मोहभंग'?एक समय था कि बॉलिवुड की फिल्मों का भारत ही नहीं बल्कि विदेशों तक जलवा दिखाई देता था। लेकिन साल 2022 में कुछ ऐसा अप्रत्याशित हुआ है जिससे ऐसा भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि बॉलिवुड का ऑडियंस दक्षिण भारत की फिल्मों और हॉलिवुड की तरफ जाता नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए भी कहना सही होगा क्योंकि हॉलिवुड फिल्म 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ऐसा छप्पर फाड़ बिजनस किया है, जिससे सभी चौंक गए हैं। इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा' तो टिकी रही लेकिन बाकी बॉलिवुड की फिल्में दर्शकों के लिए तरसती नजर आई थीं। रीयल स्टोरी पर बनी है 'गंगूबाई काठियावाड़ी'आलिया भट्ट के लीड रोल वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' मुंबई की असल कहानी पर बनी है। यह फिल्म एस हुसैन जैदी के नॉवल 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित है। यह कैरेक्टर 60 के दशक में मुंबई के अंडरवर्ल्ड में फेमस गंगूबाई कोठेवाली पर आधारित है। गंगूबाई गुजरात के काठियावाड़ से आई थीं और बाद में कमाठीपुरा में रहते हुए उनका राजनीतिक, अंडरवर्ल्ड और बिजनस घरानों में गहरी पैठ बन गई थी। दूसरी तरफ सुपरस्टार अजीत की 'वालिमई' की बात करें तो इसे बोनी कपूर ने प्रड्यूस किया है और यह एक ऐक्शन फिल्म है। |