<p style="text-align: justify;"><strong>Bollywood Top Actress Childhood Photo:</strong> आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिसे देख पहचान पाना मुश्किल हो जाता है कि ये आखिर है कौन. बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की तस्वीरों (Bollywood Celebs Childhood Photos) को देख अच्छे से अच्छे लोगों का पसीना छूट जाता है. एक बार फिर से इंटरनेट पर एक एक्ट्रेस के बचपन की फोटो (Actress Childhood Photo) ने धमाल मचा दी है. जिसे लोग पहचानने की काफी जद्दोजहद में लगे हुए हैं. तस्वीर में दिख रही बच्ची इतनी क्यूट है कि आप उसे देख अपना दिल हार बैठेंगे. फोटो देख आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ये बच्ची है कौन.</p> <p style="text-align: justify;">अगर आप अभी भी इस क्यूट सी बच्ची की नहीं पहचान पा रहे हैं तो बता दें ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) हैं. साथ ही फोटो में उनके साथ नजर आने वाला लड़का कोई और नहीं बल्कि उनका भाई राजा मुखर्जी (Raja Mukerji) हैं. एक दौर ऐसा था जब रानी मुखर्जी की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में हुआ करती थी. रानी (Rani) की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी क्यूटनेस के भी खूब चर्चे थे. यूं ही नहीं रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) को इंडस्ट्री का क्वीन कहा जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/2d48df9dbbc9b2a95cdb89fb30c10f58_original.gif" /></p> <p style="text-align: justify;">अपने फिल्मी करियर में रानी (Rani) ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. आज भी लोग रानी (Rani Mukerji) की दमदार आवाज और क्यूटनेस पर अपनी जान छिड़कते हैं. रानी मुखर्जी (Rani Mukerji Personal Life) की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) से शादी की है. रानी और आदित्य (Rani And Aditya) की एक बेटी है जिसका नाम आदिरा है (Adira) . आखिरी बार रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) को बंटी और बबली 2 (Bunty Aur Babli 2) में देखा गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें :-<a title=" Watch: शादी के दिन महीने बाद ही Shraddha Arya और Rahul Nagal में हुई लड़ाई, अब दोनों ने किया ये फैसला" href="https://ndtv.in/bollywood/this-chubby-cute-girl-seeen-with-her-brother-is-the-queen-of-bollywood-today-only-few-can-recognize-her-2755243" target=""> Watch: शादी के दिन महीने बाद ही Shraddha Arya और Rahul Nagal में हुई लड़ाई, अब दोनों ने किया ये फैसला</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें :- <a title="Govinda को देखते ही बेहोश हो गए थे Kader Khan, होश में आए तो समझ आया मामला!" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/superhit-comedy-video-govinda-superhit-comedy-scene-govinda-ki-comedy-scene-video-2057358" target="">Govinda को देखते ही बेहोश हो गए थे Kader Khan, होश में आए तो समझ आया मामला!</a></strong></p>
You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.