Mister Mummy First Look: आ गई गुड न्यूज, 12 साल बाद पर्दे पर साथ दिखेंगे Riteish Deshmukh और Genelia D'Souza Feb 4th 2022, 05:01  बॉलिवुड के मोस्ट फेवरेट कपल में से एक जिनिलिया डिसूजा (Genelia D'Souza Deshmukh) और रितेश देखमुख (Riteish Deshmukh) एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आ रहे हैं। दोनों ( and Next Film) की अगली फिल्म का पोस्टर आ चुका है। जिसमें दोनों ही प्रेग्नेंट दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का नाम 'मिस्टर मम्मी' (Mister Mummy First Look) है, जिसे शाद अली (Shaad Ali) डायरेक्ट कर रहे हैं और भूषण कुमार (Bhushan Kumar) औ कृष्ण कुमार (Krishan Kumar) प्रड्यूस कर रहे हैं। पोस्टर के मुताबिक यह एक कॉमेडी फिल्म है, इन दोनों को लंबे समय बाद साथ देखा जाएगा। हालांकि ऑफिशियली अनाउंसमेंट तो आज हुई है, लेकिन इन दोनों ने पहले ही अपने सोशल मीडिया पर मस्ती-मजाक करते हुए फैन्स को बता दिया थी कि कुछ तो गुड न्यूज आने वली है। दरअसल, 3 फरवरी को दोनों अपनी 10वीं सालगिरह मना रहे थे। इस दौरान इन्होंने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक-दूसरे को बहुत ही प्यारे अंदाज में बधाई दी थी। अब इस खास मौके पर करीबियों ने भी शुभकामनाएं दी थी। इसी बीच टी-सीरिज के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से रितेश औ जिनिलिया को टैग करके उनको सालगिरह की बधाई दी और कहा, 'हमनो सुना है कुछ गुड न्यूज है?' इस पर ऐक्ट्रेस ने रिप्लाई किया, 'मिस्टर से पूछती हूं, अभी बता दें?' तभी रितेश देशमुख ने भी जवाब दे दिया और कहा, 'अरे मेरे बच्चों की मम्मी रुक जा, कल बता देते हैं।' अब इसके बाद फैन्स को कुछ समय नहीं आया। उन्होंने गुड न्यूज के लिए विश करना शुरू कर दिया। एक ने लिखा, 'गुड न्यूज के लिए कॉन्ग्राचुलेशन्स और हैप्पी एनिवर्सरी।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'ओह माय गॉय, आप दोनों म्यूजिक वीडियो में आ रहे हो?' फिल्म की कहानी इस फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े के इर्द गिर्द घूमती है जिनकी सोच बच्चे के मामले में एक-दूसरे से बिलकुल अलग हो जाती है। लेकिन बाद में काफी नोंक-झोंक के बाद कुछ और ही परिणाम देखने को मिलता है। खैर आपको बता दें कि रितेश और जेनेलिया की आखिरी फिल्म 2012 में 'तेरे नाल लव हो गया' आई थी। इसी के बाद दोनों ने महाराष्ट्रियन और क्रिश्चियन रिचुअल्स के साथ शादी कर ली थी। |