'पुष्पा' के मेकर्स पर भड़के पद्मश्री गरिकापति नरसिम्हा, अल्लू अर्जुन की फिल्म को बताया बकवास Feb 4th 2022, 04:53  एक तरफ जहां अल्लू अर्जुन () स्टारर 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) की खूब तारीफें हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर पद्म श्री गरिकापति नरसिम्हा राव (Garikapati Narsimha Rao ने इस फिल्म और मेकर्स पर निशाना साधा है। गरिकापति नरसिम्हा राव का कहना है कि 'पुष्पा' जैसी फिल्में ही समाज की कई त्रासदी के लिए जिम्मेदार हैं। ट्विटर पर हाल ही गरिकापति नरसिम्हा राव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने 'पुष्पा: द राइज' और इसके मेकर्स पर जमकर गुस्सा निकाला है। गरिकापति ने 'पुष्पा' पर आपराधिक गतिविधियों को ग्लैमराइज करने का आरोप लगाया। 'इस फिल्म का कोई मतलब नहीं, मिलूंगा तो बात करूंगा' उन्होंने कहा, 'इस फिल्म का कोई मतलब नहीं है और यह एक खतरनाक मिसाल कायम करती है। यह फिल्म एक तस्कर का महिमामंडन करती है और उसे हीरो बताती है। जब भी वह किसी को मारता है तो कहता है-थगड़े ले और फैंस उसे 'मास हीरो' कहते हैं। अगर मैं कभी भी इस फिल्म के डायरेक्टर या ऐक्टर से मिला तो इस फिल्म के बारे में उनसे जरूर बात करूंगा।' समाज में अपराधों को बढ़ावा देने वाली फिल्म गरिकापति नरसिम्हा राव ने आगे कहा, 'मान लो अगर किसी ने 'थगड़े ले' कहकर सड़क पर किसी बेकसूर को मारा तो क्या वो इसकी जिम्मेदारी लेंगे? सिर्फ यही फिल्म नहीं बल्कि कई और फिल्में हैं जो एंटरटेनमेंट के नाम पर बकवास चीजों को बढ़ावा देती हैं। यह फिल्म एक तरह से यह समस्याग्रस्त व्यवहार को सामान्य करने का रास्ता देती है। ऐसे संवादों के कारण समाज में अपराध बढ़ रहे हैं। किसे पड़ी है? मुझे पता है कि कैसे फिल्में आज लोगों को प्रभावित कर रही हैं।' गलत संदेश देने वाली फिल्म गरिकापति नरसिम्हा ने कहा, 'फिल्म में एक तस्कर को हीरो बनाने से समाज में गलत संदेश जाता है। पूछे जाने पर, आप कह सकते हैं कि आप क्लाइमैक्स या फिल्म के दूसरे पार्ट में कहीं कुछ मिनटों के लिए अच्छा हिस्सा दिखाएंगे। लेकिन जब तक आप इस नेक इरादतन हिस्से के साथ आएंगे, तब तक तो नुकसान हो चुका होगा जब तक आप एक नेक-इरादतन कहानी वाले हिस्से के साथ आएंगे।' 17 दिसंबर को रिलीज हुई थी 'पुष्पा' बता दें कि 'पुष्पा: द राइज' 17 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तेलुगु भाषा में बनी इस फिल्म को हिंदी समेत अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया गया। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन लाल चंदन की तस्करी करने वाले शख्स पुष्पा के रोल में हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना भी हैं। इस फिल्म ने जहां बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है, वहीं इसके गानों से लेकर अल्लू अर्जुन और उनकी डायलॉग डिलिवरी का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। |