Gangubai Kathiawadi Box Office: बॉक्स ऑफिस पर चला गंगूबाई का जादू, दूसरे दिन कमाई ने पकड़ी रफ्तार Feb 27th 2022, 06:36  () की फिल्म '' (Gangubai Kathiawadi) की हर तरफ तारीफ हो रही है। इस पीडियड ड्रामा फिल्म में () की ऐक्टिंग ने कंगना रनौत से लेकर सामंथा रुथ प्रभु तक हर किसी को अपना मुरीद बना दिया है। इसका असर अब फिल्म की कमाई पर भी दिखने लगा है। बॉक्स ऑफिस ( Box Office) पर फिल्म के कारोबार में रिलीज के दूसरे दिन 30-35 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दूसरे दिन फिल्म ने 13.00 करोड़ से 13.40 करोड़ के बीच कमाई की है। ओपनिंग डे पर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने 10 करोड़ रुपये कमाए थे। दो दिनों में हुई 23 करोड़ की कमाईकोरोना संक्रमण के मद्देनजर अभी भी सिनेमाघर 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ ही खुले हैं। ऐसे में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की कमाई का यह आंकड़ा टिकट खिड़की पर रौनक लेकर आया है। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने इसी के साथ दो दिनों में 23 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। रविवार को फिल्म की कमाई और बढ़ने की उम्मीद है। इस तरह पहले वीकेंड में फिल्म की कमाई 38 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। हुसैन जैदी की किताब पर आधारित है 'गंगूबाई काठियावाड़ी'आलिया भट्ट की यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित है। फिल्म की कहानी गंगूबाई की असल जिंदगी पर आधारित है। गुजरात की गंगा कैसे मुंबई के रेड लाइड एरिया कमाठीपुरा की रानी बनी और कैसे उसने बच्चों और जिस्म का सौदा करने वाली महिलाओं के लिए आवाज उठाई, फिल्म इसी की कहानी कहती है। पहले वीकेंड के बाद और बढ़ेगी कमाई गंगूबाई ने मुंबई के साथ ही आंध्र प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में बढ़िया बिजनस किया है। फिल्म जिस रफ्तार से बढ़ रही है, यह पहले वीकेंड में आसानी ने 38 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच जाएगी। फिल्म की तारीफ हो रही है और अब कोरोना संक्रमण के मामले भी कम हो चले हैं, ऐसे में न्यू नॉर्मल में फिल्म की कमाई आगे और बढ़ने के आसार हैं। |