Gangubai Kathiawadi Box Office Day 3: रविवार को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की झोली में खूब बरसी दौलत, फर्स्ट वीकेंड में कमाए 38 करोड़ Feb 28th 2022, 07:22 बॉक्स ऑफिस पर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ( First Weekend Box Office) की कमाई में रविवार को जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है। फिल्म ने शनिवार को जहां 13.32 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं रविवार को () स्टारर फिल्म ने 15 करोड़ रुपये का बिजनस (Gangubai Kathiawadi Box Office Day 3) किया है। इस तरह पहले वीकेंड में फिल्म ने 38.82 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म की कमाई में रविवार को सबसे ज्यादा बढ़ोतरी गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में देखी गई। इन राज्यों में फिल्म के बिजनस में 40-50 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। 'वलीमई' और 'भीमला नायक' को कड़ी टक्करओपनिंग डे पर फिल्म ने 10.5 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। महाराष्ट्र समेत दिल्ली-एनसीआर जैसे देश के बड़े शहरों में भी रविवार को इस पीरियड ड्रामा फिल्म की कमाई में लगभग 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साउथ में अजीत की 'वलीमई' () और पवन कल्याण-राणा दग्गुबाती की फिल्म 'भीमला नायक' () से जहां 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को कड़ी टक्कर मिली है, बावजूद इसके निजाम और आंध्र सर्किट में फिल्म ने 2.70 करोड़ रुपये के करीब कारोबार किया। इसमें कोई दोराय नहीं है कि फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला है। गुजरात की गंगा बनी कमाठीपुरा की गंगूबाईसंजय लीला भंसाली () की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' गुजरात की गंगा के कमाठीपुरा की गंगूबाई बनने की कहानी है। एस हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित इस फिल्म को अच्छी खासी तारीफ मिल रही है। कहानी गंगूबाई के असल जिंदगी की है, जिसे उसके पति ने चंद पैसों में मुंबई के रेड लाइट एरिया में बेच दिया था। मासूम गंगा वेश्यालय में जिस्म बेचने को मजबूर हुई। एक लोकल डॉन करीम लाला ने उसे अपनी बहन माना और उसके बाद गंगूबाई की जिंदगी बदल गई। उसने न सिर्फ कमाठीपुरा की महिलाओं के हक के लिए आवाज उठाई, बल्कि रेड लाइट एरिया में पल रहे बच्चों की जिंदगी बदलने का भी जिम्मा उठाया। सोमवार से इस कारण और बढ़ेगी कमाईटिकट खिड़की पर सोमवार से 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की कमाई बढ़ने की पूरी संभावना है। ऐसा इसलिए कि दिल्ली में सोमवार से शाम और रात के शोज में भी 100 फीसदी सीटिंग शुरू होने वाली है। फिल्म की कमाई विदेशों में भी अच्छी है। पहले वीकेंड में फिल्म विदेशी जमीन पर 2.5 मिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। |