मेहंदी सेरेमनी में Farhan Akhtar ने लुटाया Shibani पर प्यार, शबाना आजमी ने भी खूब किया डांस, देखिए फोटोज Feb 24th 2022, 06:42 बॉलिवुड स्टार्स फरहान अख्तर (Farhan Ajhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो चुके हैं। उनकी वेडिंग फोटोज हर तरफ छाई हुई हैं, लेकिन अब उनकी 'बोहो' मेहंदी सेरेमनी (Farhan Akhtar Mehandi Pics) की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं, जिसमें फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इस खास पल को सभी ने खूब इंजॉय किया। फरहान ने शिबानी पर प्यार लुटाते हुए Kiss किया तो वहीं शबाना भी बहू के साथ डांस करती नजर आईं। इस सेलिब्रेशन की एक-एक तस्वीर बहुत खूबसूरत है। शिबानी ने शादी के बाद 'बोहो' मेहंदी सेरेमनी की खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं। किसी में सभी उन पर फूलों की बारिश कर रहे हैं तो किसी फोटो में वो फरहान के साथ मस्ती भरा पोज दे रही हैं। फरहान और शिबानी की जोड़ी साथ में बहुत प्यारी लग रही है। शिबानी ने ढेर सारी फोटोज को शेयर करते हुए अपनी मेहंदी सेरेमनी को बहुत खास बताया है। खासतौर पर फैमिली, फ्रेंड्स और बहनों का आभार भी व्यक्त किया है। शिबानी ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में न सिर्फ जमकर मस्ती की, बल्कि फरहान के हाथ पर खुद मेहंदी भी लगाई। उन्होंने फरहान की कलाई पर S और F लिखा। बीच में दिल भी बनाया। फरहान और शिबानी की मेहंदी सेरेमनी में शिबानी की बहनों अनुषा और अपेक्षा ने भी जमकर धमाल मचाया। ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भी ट्रेडिशनल कपड़ों में बेहद खूबसूरत नजर आईं। इस सेरेमनी में सभी ने खूब डांस किया। मस्ती की। इजॉय किया। शिबानी ने अपनी भी फोटोज शेयर की हैं। मल्टीकलर क्रॉप टॉप और घेरदार प्लाजो पहना, जो लहंगे की तरह ही दिख रहा था। कलाई और बालों में फूल सजाया। इस सिंपल लुक में भी शिबानी बेहद खूबसूरत दिखीं। फरहान और शिबानी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। ये फरहान की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने सिलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट अधुना भबानी का हाथ थामा था। दोनों की दो बेटियां हैं। इस रिश्ते में दरार आ गई और दोनों की राहें जुदा हो गईं। |