Deepika Padukone की गहराइयां को Kangana Rananut ने बताया कचरा, बोलीं- फिल्मों के नाम पर..

bollywood
 
thumbnail Deepika Padukone की गहराइयां को Kangana Rananut ने बताया कचरा, बोलीं- फिल्मों के नाम पर..
Feb 13th 2022, 08:43, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>Kangana On Gehraiyaan Concept:</strong> दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां अपनी रिलीज के साथ ही लोगों के बीच काफी बज़ क्रिएट कर चुकी है. बीते 11 फरवरी को ही यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है, जिसे लोगों की ओर से भरपूर प्यार मिला. फैंस से लेकर कई सेलेब्स तक ने फिल्म की खूब तारीफ की है. ऐसे में एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रिएक्शन न आए, यह कैसे हो सकता था.</p> <p style="text-align: justify;">अपने बेबाक और बड़बोलेपन के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) के कॉन्सेप्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने फिल्म और इसके किरदारों पर तंज कसा है. कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक मनोज कुमार का गाना चांद सी मेहबूबा का गाना शेयर किया है. कंगना वीडियो के साथ लिखती हैं, 'मैं भी मिलेनियल (80 और 90 के दशक में पैदा हुए बच्चे) हूं लेकिन, मैं इस तरह का रोमांस समझती हूं. अब जो मिलेनियल या नए वर्ग या मॉडर्न होने के नाम पर फिल्में दिखाए जा रही हैं, प्लीज फिल्मों के नाम पर कचरा न परोसे. बुरी फिल्म तो बुरी ही होती हैं. आप चाहे जितना भी अंग प्रदर्शन कर लो या फिर अश्लीलता दिखा लो, लेकिन इसके नाम पर फिल्म को नहीं बचाया जा सकता है. और ये फैक्ट है कि कोई गहराइयां वाली बात नहीं है.'</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/4d0f3020d15ee3e6cd2526972b122bcf_original.jpg" /></p> <p style="text-align: justify;">बताते चलें कि इससे पहले भी कंगना के एक बयान ने सुर्खियां बटोरी थीं, जब अपने रिएलिटी शो लॉक अप के प्रमोशन में बैठीं कंगना से दीपिका पादुकोण से जुड़े सवाल पूछे गए थे. तब एक्ट्रेस ने कहा था, 'मैं यहां उन लोगों का बचाव और उनके लिए बोलने के लिए हूं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते हैं. दीपिका पादुकोण के पास अपनी एक आवाज है, एक प्लेटफॉर्म और फैन फॉलोविंग. वह खुद का बचाव कर सकती हैं. मैं यहां पर उनकी फिल्म को प्रमोट करने के लिए नहीं हूं. आप बैठ सकते हैं.'</p> <p style="text-align: justify;">बात करें अब इस फिल्म की तो दीपिका के अलावा फिल्में में अनन्या पांडे (Ananya Panday) और सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आए हैं. फिल्म में दीपिका और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) के बीच कई किसिंग सीन्स दिखाए गए हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood-shehnaaz-gill-nepal-female-fan-neckline-tattoo-bigg-boss-13-fame-2060504">Watch: Shehnaaz Gill के लिए इस फैन की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है, जुनून में आकर किया ऐसा कारनामा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/ajay-devgn-singham-3-video-hint-cop-character-movie-sequel-2060558">क्या Ajay Devgn बनाने जा रहे हैं Singham 3? वीडियो में फैंस को दे दिया ये हिंट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form