किस ही नहीं किस्सा भी है बेहद आइकॉनिक, भाग्यश्री से सुनिए फिल्म 'मैंने प्यार किया' के सबसे रोमांटिक सीन के पीछे की कहानी Feb 23rd 2022, 09:48, by ABP Live <div dir="auto" style="text-align: justify;">सलमान खान (salman khan) और भाग्यश्री (Bhagyashree) की मोस्ट रोमांटिक फिल्म ' मैंने प्यार किया' (Maine Pyaar Kiya) में एक रोमांटिक सीन जो है, जो बॉलीवुड के आइकॉनिक किसिंग सीन में से एक है. शीशे के पीछे जब ये किस हुआ तो इस किस को आइकॉनिक किस का खिताब मिल गया. जब यह किसिंग सीन आइकॉनिक है, तो लाजमी है फिल्म मैंने प्यार किया के इस किसिंग सीन के पीछे की कहानी कितनी आइकॉनिक होगी. हाल ही में भाग्यश्री ने इस किसिंग सीन के पीछे की कहानी से दर्शकों को रूबरू करवाया है. भाग्यश्री ने इस किसिंग सीन (Maine Pyaar Kiya Mirror Kissing Scene) के बिहाइंड द सींस की एक झलक अपने फैंस को याद दिलाई है. पुरानी यादों को ताजा करते हुए भाग्यश्री से जानिए इस किसिंग सीन के साथ इस फिल्म के बिहाइंड द स्टोरी के किस्से.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">जैसा कि सब जानते हैं कि मैंने प्यार किया सलमान खान और भाग्यश्री के हिट करियर की सबसे हिट फिल्मों में से एक है. हाल ही में भाग्यश्री ने अपनी हिट मूवी से जुड़े कई किस्से एक रियलिटी शो में साझा किए. भाग्यश्री ने अपनी डेब्यू फिल्म के कुछ किस्सों से पर्दा उठाते हुए कई राज खोले. भाग्यश्री ने उस रोमांटिक किसिंग सीन के बारे में भी बात की जो आज भी लोगों के जहन में जिंदा है. बता दें अपने इस रोमांटिक सीन को सुनते ही एक्ट्रेस की आंखों से आंसू निकल आए थे.</div> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/pt2lGR6kRZ4" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <div dir="auto" style="text-align: justify;">भाग्यश्री ने बताया कि उस वक्त वो मात्र 18 साल की थीं और अपने बॉयफ्रेंड से बेहद प्यार करती थीं, उनकी शादी भी जल्द ही होने वाली थी. शादी से पहले उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी किसी लड़के को गले नहीं लगाया था. ऐसे में डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म के एक सीन के बारे में बताया जिसमें उन्हें सलमान खान को गले लगाना था, इस सीन को सुनते ही भाग्यश्री घबरा गईं और वह फूट-फूट कर रोने लगीं. भाग्यश्री ने बताया कि डायरेक्टर और सलमान खान ने इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन आधे घंटे तक ढूंढा और अब सोचिए जब भाग्यश्री ने सलमान खान को गले लगाने से मना कर दिया तो किसिंग सीन करना तो बहुत दूर की बात थी. ऐसे में सूरज बड़जात्या को इस सीन को फिल्माने के लिए सलमान और भाग्यश्री के बीच शीशे की एक दीवार लगानी पड़ी. सलमान ने खुद भाग्यश्री को इस सीन को फिल्माने के लिए रिक्वेस्ट की थी.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><a title="हर्ष लिंबाचिया नहीं करना चाहते थे भारती सिंह से शादी ! कॉमेडियन के पति बोले- 'आज तक हो रहा है पछतावा...' " href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/haarsh-limbachiyaa-regrets-of-his-marriage-with-bharti-singh-says-his-mind-was-lost-2067144" target="">हर्ष लिंबाचिया नहीं करना चाहते थे भारती सिंह से शादी ! कॉमेडियन के पति बोले- 'आज तक हो रहा है पछतावा...' </a></div> <div dir="auto"> <p style="text-align: justify;"><a title="रेड ड्रेस में अक्षरा सिंह का ये किलर लुक देख बढ़ जाएंगी आपके भी दिलों की धड़कनें" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/regional-cinema-bhojpuri-actress-akshara-singh-in-red-dress-stunning-and-akshara-beautiful-pictures-2067338" target="">रेड ड्रेस में अक्षरा सिंह का ये किलर लुक देख बढ़ जाएंगी आपके भी दिलों की धड़कनें</a></p> </div> |