शबाना आजमी की भतीजी संग आधी रात को मुंबई में बदतमीजी, कैब ड्राइवर ने की चौंकाने वाली हरकत
Ankita SharmaFebruary 27, 2022
0
Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times
Hindi Movies & Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़: हिंदी फिल्म जगत की ताज़ा ख़बरें, मनोरंजन, अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से जुड़ीं न्यूज़ सबसे पहले और सटीक नवभारत टाइम्स पर।
बॉलिवुड के सिलेब्रिटीज को भी आम लोगों की तरह कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अब गुजरे जमाने की बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Shabana Azmi) ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही एक डरावनी घटना का जिक्र किया है जो उनकी 21 साल की भतीजी () मेघना के साथ में हुई है। मेघना के साथ कैब ड्राइवर ने आधी रात ऐसी हरकत की है जिससे कोई भी डर जाए। मेघना ने अपने साथ घटित हुई इस डरावनी घटना के बारे में फेसबुक पोस्ट पर लिखा है। उन्होंने बताया है कि कैसे एक कैब ड्राइवर आधी रात में उन्हें बीच रास्ते छोड़कर चला गया। इसके बाद शबाना आजमी ने भी सोल मीडिया पर इसके बारे में लिखा। शबाना ने लिखा, 'मेरी 21 साल की भतीजी का कैब्स के साथ बेहद डरावना एक्सपीरियंस रहा। यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।' मेघना ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'मैंने लोअर परेल से अंधेरी वेस्ट के लिए ओला कैब बुक की थी। ड्राइवर में मेरी राइड एक्सेप्ट की और मुझे लेने के लिए आ गया। 5 मिनट के बाद उसे लगा कि वहां बहुत ज्यादा ट्रैफिक है और वह घर देर से पहुंचेगा इसलिए उसने मुझे बीच में ही दादर ब्रिज पर उतार दिया। यह देर रात का समय था और दूसरी कैब मिलना बहुत मुश्किल था। मुझे वहां से दादर मार्केट तक पैदल चलकर आना पड़ा। मुझे अपनी मंजिल तक पहुंचने में 2 घंटे लग गए। यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है ओला।' वर्क फ्रंट की बात करें तो शबाना आजमी पिछली बार फराज आरिफ अंसारी की फिल्म 'शीर कुरमा' में नजर आई थीं। अब वह करण जौहर की आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगी। इस फिल्म में शबाना के साथ रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी नजर आएंगे।
You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.