अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर रिलीज, दिखा दमदार ऐक्शन Feb 8th 2022, 05:25 अक्षय कुमार () इस वक्त एक के बाद एक फिल्में अनाउंस कर रहे हैं। इस वक्त उनकी झोली में पहले से ही 5-6 फिल्में हैं और अब उन्होंने एक और फिल्म अनाउंस कर दी है। साथ ही टीजर भी रिलीज कर दिया है। अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' () में नजर आएंगे। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ () भी हैं। फिल्म में अक्षय बड़े मियां के रोल हैं, जबकि छोटे मियां के रोल में टाइगर श्रॉफ में नजर आएंगे। टीजर देखकर ही झलक मिल गई है कि फिल्म काफी धमाकेदार होने वाली है। फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अक्षय ने ट्विटर पर टाइगर को टैग किया और लिखा, 'जिस साल तुमने इस दुनिया में डेब्यू किया (जन्म लिया) मैंने उस साल फिल्मों में डेब्यू किया था। फिर भी मुकाबला करोगे छोटे मियां? चल फिर हो जाए फुल ऐक्शन' 'बड़े मियां छोटे मियां' ऐक्शन से भरपूर होगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और गोविंदा (Govinda) स्टारर इसी नाम की फिल्म का टाइटल ट्रैक भी शामिल किया गया है। यह फिल्म 2023 में क्रिसमस पर रिलीज होगी। यह पहली बार है जब अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पहली बार किसी फिल्म में नजर आएंगे। 'बड़े मियां छोटे मियां' को अली अब्बास जफर डायरेक्ट करेंगे, जबकि इस फिल्म को वाशु भागनानी और पूजा एंटरटेरमेंट प्रड्यूस कर रहे हैं। वाशु भागनानी ने कहा, 'यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि इसमें दो लेजेंड-अमिताभ बच्चन और गोविंदा नजर आए थे। इसे मेरे फेवरेट डेविड धवन जी ने डायरेक्ट किया था। मुझे खुशी है कि मेरे छोटे मियां जैकी यह मैजिक अली अब्बास जफर के साथ मिलकर क्रिएट करेंगे। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को अपने बड़े मियां और छोटे मियां के रोल में पाकर बहुत आभारी हूं।' |