यूक्रेन की खूबसूरत वादियों में इन इंडियन मूवीज की हुई शूटिंग, राम चरण-रजनीकांत की फिल्म भी है...

Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times
Hindi Movies & Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़: हिंदी फिल्म जगत की ताज़ा ख़बरें, मनोरंजन, अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से जुड़ीं न्यूज़ सबसे पहले और सटीक नवभारत टाइम्स पर। 
यूक्रेन की खूबसूरत वादियों में इन इंडियन मूवीज की हुई शूटिंग, राम चरण-रजनीकांत की फिल्म भी है शामिल
Feb 24th 2022, 10:12

रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच जंग छिड़ गई है। युद्ध की तस्वीरें सामने आने लगी हैं। तबाही का मंजर दिखने लगा है। दोनों तरफ से गोले बरसाए जा रहे हैं। धमाके हो रहे हैं। जगह-जगह आग की लपटें नजर आ रही हैं। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। लोगों के चेहरे पर शिकन है। सभी डरे हुए हैं। इस युद्ध की हर तरफ निंदा भी हो रही है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ( President Vladimir Putin) ने यूक्रेन की सेना से हथियार डालकर वापस लौटने की अपील की। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ( President Volodymyr Zelensky) पहले ही इमरजेंसी का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने भारत से मदद भी मांगी है। इस बीच आपको बता दें कि यूक्रेन मूवी शूटिंग के लिए काफी पॉप्युलर रहा है। कई भारतीय फिल्मों की शूटिंग वहां पर हुई है। इसमें एसएस राजामौली की RRR भी शामिल है। आइये आपको बताते हैं कि यूक्रेन में अब तक किन फिल्मों की शूटिंग हुई है। RRR पिछले साल अगस्त महीने में राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर RRR की कास्ट एंड क्रू ने यूक्रेन के लिए उड़ान भरी थी। उन्होंने फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग वहीं पर की थी। इस फिल्म को एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया है। इसमें अजय देवगन, आलिया भट्ट सहित और भी स्टार्स हैं। 99 Songs ऑस्कर विनिंग म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान, जिन्होंने 99 सॉन्ग को लिखा है और को-प्रोड्यूस किया है, उन्होंने भी यूक्रेन में फिल्म की शूटिंग की थी। उन्होंने बताया था कि 99 Songs की शूटिंग इंडिया में हुई, लेकिन मेकर्स ने लंबा शूटिंग शेड्यूल यूक्रेन में खत्म किया। इसमें एहान भट, Edilsy Vargas लीड रोल में थे, जबकि आदित्य सील, लीजा रे और मनीषा कोइराला सपोर्टिंग रोल में। 2.0 साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और एमी जैक्सन स्टारर मूवी '2.0' के एक गाने की शूटिंग यूक्रेन में हुई थी। Roja Kadhal गाने को एआर रहमान ने कंपोज किया था। इसकी लोकेशन बहुत ही खूबसूरत थी। देव तमिल रोमांटिक ऐक्शन-एडवेंचर मूवी 'देव' 2019 में रिलीज हुई थी। इसके राइटर और डायरेक्टर Rajath Ravishankar हैं। फिल्म में Karthi, रकुलप्रीत सिंह, प्रकाश राज और राम्या कृष्णनन नजर आए थे। देव की शूटिंग चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू, मुंबई, पुणे, कुल्लू, मनाली, गुलमर्ग और यूक्रेन सहित कई और जगहों पर भी हुई थी। यूक्रेन में 2018 में शूटिंग को पूरा किया गया था। विनर 2017 की तेलुगू ऐक्शन कॉमेडी मूवी 'विनर' की शूटिंग भी यूक्रेन में हुई। मेकर्स ने वहां पर तीन गाने शूट किए थे। एक बार शूटिंग के दौरान वहां का तापमान -2 पहुंच गया था। डायरेक्टर Gopichand Malineni ने ये भी दावा किया था कि यूक्रेन में शूट होने वाली ये पहली भारतीय फिल्म है। इसके स्टार्स की बात करें तो Sai Dharam Tej, रकुल प्रीत सिंह और Jagapati Babu नजर आए थे।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form