'गहराइयां' में फैन्स को दिखीं दीपिका पादुकोण की बहन अनीषा, आपने तस्वीर देखी क्या? Feb 12th 2022, 05:20 बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () की हालिया रिलीज फिल्म '' () को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म शुक्रवार 11 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज हुई है। सोशल मीडिया पर जहां फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, वहीं दीपिका के फैन्स ने फिल्म में उनकी छोटी बहन (Anisha Padukone) को भी स्पॉट कर लिया है। बिल्कुल आंखें गड़ाकर फिल्म देखने वाले फैन्स ने 'गहराइयां' का सीन सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें दीपिका के बचपन की तस्वीर रखी गई है। इस तस्वीर में दीपिका के साथ उनकी बहन अनीषा भी नजर आ रही हैं। सीन के स्क्रीनशॉट को ऑरिजनल तस्वीर के साथ शेयर करते हुए फैन ने लिखा, 'देखकर अच्छा लगा कि 'गहराइयां' के एक सीन ने फैमिली की तस्वीरों के साथ दीपिका और अनीषा की भी एक तस्वीर साथ रखी गई है।' एक अन्य फैन ने लिखा है कि यह पहली बार नहीं है जबकि दीपिका की किसी पर्सनल फैमिली फोटो का इस्तेमाल फिल्म में किया गया है। इससे पहले साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'कॉकटेल' में भी दीपिका की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था जिसमें साथ में उनके पिता प्रकाश पादुकोण नजर आ रहे थे। बता दें कि 'गहराइयां' को शकुन बत्रा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। कई बॉलिवुड सिलेब्स ने इस फिल्म की काफी तारीफ भी की है। |