लॉक अप से लेकर गंगूबाई काठियावाड़ी तक, इस हफ्ते धमाल मचाने को तैयार हैं ये फिल्में और सीरीज

bollywood
 
thumbnail लॉक अप से लेकर गंगूबाई काठियावाड़ी तक, इस हफ्ते धमाल मचाने को तैयार हैं ये फिल्में और सीरीज
Feb 24th 2022, 11:44, by ABP Live

<p style="text-align: justify;">इस हफ्ते बड़े पर्दे पर और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज (Webseries) रिलीज होने जा रही हैं. अगर फिल्मों की बात करें तो इस हफ्ते की सबसे बड़ी रिलीज होगी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की गंगूबाई काठियावाड़ी, संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. वहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एकता कपूर के शो लॉकअप में होस्ट के तौर पर नज़र आने वाली हैं. इस शो में कंगना रनौत कंटेस्टेंट के साथ अत्याचारी खेल खेलती हुई नज़र आएंगी. गंगूबाई काठियावाड़ी और लॉक अप जैसी और भी कई वेब सीरीज भी हैं, जो इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने वाली हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai) :</strong> आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर बहुत ही दिलचस्प नजर आ रहा है. गंगूबाई काठियावाड़ी ऑडियंस को बहुत ही आकर्षित कर रही है, इस फिल्म में कई और बड़े सितारे भी नज़र आने वाले हैं जिन्में अजय देवगन, विजय राज़, हुमा कुरेशी और शांतनु के नाम शामिल हैं. ये फिल्म 25 फरवरी को सिनेमा घरो में दस्तक देने को तैयार है.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/N1ZwRv3vJJY" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>वलीमाई (Valimai):</strong> अजीत कुमार (Ajeet Kumar) की वलीमाई बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार अजीत कुमार के साथ हुमा कुरैशी भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं. वलीमाई मई 24 फरवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/Gi83R8jEqZU" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>लॉक अप (Lock Upp):</strong> कंगना रनौत के अत्याचारी खेल के जेल में कंटेस्टेंट फसने को तैयार बैठे हैं. निशा रावल, पूनम पांडे जैसे कई कंटेस्टेंट के नाम &nbsp;रिवील हो गए हैं. इस शो में कंगना कॉन्ट्रोवर्शियल सिलेब्रिटीज पर अपनी हुकूमत का सिक्का आजमाती नजर आएंगी. प्रोमो में हथकड़ी में बंधे कंटेस्टेंट अभी से कंगना से गुस्साए नजर आ रहे हैं. &nbsp;ये शो ऑल्ट बालाजी पर 27 फरवरी से शुरू हो रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/4-G47coFvxo" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>लव हॉस्टल (Love Hostel) :</strong> शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी लव हॉस्टल ऑडियंस को अपनी तरफ अट्रेक्ट कर रही है, इसके ट्रेलर ऑडियंस को काफी दिलचस्प लग रहें हैं. इस सिरीज़ में कई बड़े सितारे नज़र आने वाले हैं जिनमें विक्रांत मैसी, सान्या मल्होत्रा और बॉबी देओल का नाम शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/1l29Ge_VeWo" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा बार देखी गई है ये वेब सीरीज, कहीं आपने तो नहीं की कोई मिस" href="https://www.abplive.com/entertainment/web-series/squid-game-call-my-agent-lupin-money-heist-sacred-games-stranger-things-these-are-the-most-popular-web-series-on-netflix-2068519" target="">नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा बार देखी गई है ये वेब सीरीज, कहीं आपने तो नहीं की कोई मिस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="मेल-फीमेल दोनों ही आवाजों में गाना गाते हैं ये 5 फेमस सिंगर्स, नहीं पड़ती डुएट सॉन्ग के लिए किसी और की जरूरत" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood-singer-who-can-sing-in-both-male-and-female-voices-sonu-nigam-sairam-iyer-rani-kohenur-jelly-kai-tamin-sakshi-harendran-2068539" target="">मेल-फीमेल दोनों ही आवाजों में गाना गाते हैं ये 5 फेमस सिंगर्स, नहीं पड़ती डुएट सॉन्ग के लिए किसी और की जरूरत</a></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form