लता मंगेशकर को अपनी मां मानता था ये साड़ी वाला, आज तक चेक को नहीं कराया कैश... ऐसे हुई थी स्वर कोकिला...

Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स
Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi: Read State News in Hindi, राज्य समाचार, Local News, लोकल न्यूज, Latest Hindi Samachar Today from States & Cities from India in Hindi. 
लता मंगेशकर को अपनी मां मानता था ये साड़ी वाला, आज तक चेक को नहीं कराया कैश... ऐसे हुई थी स्वर कोकिला से पहली मुलाकात
Feb 7th 2022, 07:14

अभिषेक कुमार झा, वाराणसी: स्वर साम्राज्ञी, क्वीन ऑफ़ मेलोडी , जैसे नामों से विख्यात बॉलीवुड (Bollywood) की पार्श्व गायिका लता मंगेशकर का रविवार 6 फरवरी 2022 को निधन हो गया। दुनिया लता मंगेशकर को एक और वजह से भी पहचानती है, और वह वजह है भाषा और व्यहार में उनकी सादगी, सरलता, और सौम्यता। टीवी स्क्रीन पर और मंचों पर देश ने उन्हें देखा और सुना है, लेकिन एक आम आदमी के साथ उनका कैसा व्यवहार रहता है और कैसे कोई उनका मुरीद हो जाता है, यह वाराणसी के एक साधारण साड़ी व्यवसायी अरमान से बेहतर कौन बता सकता है।

1941 में पहली बार गाना गाने वाली लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के सुरीली आवाज के आपको करोड़ों फैन मिल जाएंगे। लेकिन ये विराट व्यक्तित्व बस सुरीले आवाज़ की वजह से नहीं बना, इसके लिए संतुलित व्यवहार, सरल अंदाज़, समय भाषा, सादगी से भरा जीवन लता जी (Lata Mangeshkar Latest News) ने जिया और इसे बरकरार रखने के लिए एक सन्त की तरह कड़ी तपस्या की। यूं ही नहीं उनके व्यहार से प्रभावित हो कर वाराणसी के एक साड़ी व्यवसायी अरमान (Arman Of Banaras) उन्हें अपनी मां कहते हैं।


लता मंगेशकर को अपनी मां मानता था ये साड़ी वाला, आज तक चेक को नहीं कराया कैश... ऐसे हुई थी स्वर कोकिला से पहली मुलाकात

अभिषेक कुमार झा, वाराणसी

:

स्वर साम्राज्ञी, क्वीन ऑफ़ मेलोडी , जैसे नामों से विख्यात बॉलीवुड (Bollywood) की पार्श्व गायिका लता मंगेशकर का रविवार 6 फरवरी 2022 को निधन हो गया। दुनिया लता मंगेशकर को एक और वजह से भी पहचानती है, और वह वजह है भाषा और व्यहार में उनकी सादगी, सरलता, और सौम्यता। टीवी स्क्रीन पर और मंचों पर देश ने उन्हें देखा और सुना है, लेकिन एक आम आदमी के साथ उनका कैसा व्यवहार रहता है और कैसे कोई उनका मुरीद हो जाता है, यह वाराणसी के एक साधारण साड़ी व्यवसायी अरमान से बेहतर कौन बता सकता है।



लता मंगेशकर ने अरमान को दिया अपने बेटे जैसा स्नेह
लता मंगेशकर ने अरमान को दिया अपने बेटे जैसा स्नेह

व्यवहार ऐसा कि अरमान रिजवान ने लता मंगेशकर को अपनी मां का दर्जा दिया, और बदले में लता जी ने भी उन्हें हमेशा अपने बेटे जैसा स्नेह दिया। 2016 में पहली बार अरमान साड़ी दिखाने के लिए मुंबई गए थे। लता जी के विराट व्यक्तित्व होने के बावजूद उनके सरल व्यवहार से अरमान इतने प्रभावित हो गए कि उन्हें अपनी मां का दर्जा दिया।



​आजतक अरमान ने 'मां' के दिए चेक को नहीं कराया कैश
​आजतक अरमान ने 'मां' के दिए चेक को नहीं कराया कैश

साल में तीन से चार बार साड़ियों को लेकर अरमान लता मां के पास मुंबई जाते थे। वहां से उन्हें लता मां चेक में पेमेंट करती थीं। लेकिन अरमान ने आजतक कभी भी किसी चेक को कैश नहीं कराया, वह लता से मां से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सभी चेक को लैमिनेट कराकर सुरक्षित रखा हुआ है। और अब वह उसे एक यादगार के तौर पर संजोकर रख लिया। इन सात वर्षों में अरमान ने करीब 100 से ज्यादा साड़ियां लता मां को दी हैं।



​2016 में हुई थी पहली मुलाकात, पहली बार भाई हृदयनाथ मंगेश्कर ने कराई थी बात
​2016 में हुई थी पहली मुलाकात, पहली बार भाई हृदयनाथ मंगेश्कर ने कराई थी बात

बनारसी साड़ियों के निर्माता और व्यापारी अरमान और उनका पूरा परिवार लता जी के निधन से शोकाकुल है। भावुक होते हुए अरमान ने बताया कि 2016 में पहली बार वह लता मंगेशकर से मिले और इस मुलाकात का जरिया बने थे उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर। जब वह काशी आए थे, उसी वक्त उन्होंने फोन पर लता मां से उनकी पहली बार बात कराई थी। इसके बाद वह बनारसी साड़ियां लेकर मुंबई उनके प्रभाकुंज स्थित आवास पर गए थे। बनारसी साड़ियों की ऐसी दीवानगी की साल में तीन से चार बार लता मां अरमान से साड़ियां मंगवाती थी। इनमें से कुछ वह खुद पहनती थी और कुछ लोगों को गिफ्ट के तौर पर दिया करती थीं।



​कोरोना काल में लता मां करती थीं चिंता, सीएम योगी के काम की थी तारीफ: रिजवान
​कोरोना काल में लता मां करती थीं चिंता, सीएम योगी के काम की थी तारीफ: रिजवान

अरमान ने एनबीटी ऑनलाइन को वह ऑडियो क्लिप्स भी सुनवाई जब कोरोना के पहली और दूसरी लहर में पूरी दुनिया परेशान थी, लता मां का व्यवहार ऐसा था कि उन्होंने अरमान को फोन करके पूरे परिवार का हाल लिया और साथ ही वो दुआ करती थीं कि जल्द से इस कोरोना से दुनिया को मुक्ति मिले। फोन पर लता मंगेशकर ने योगी सरकार के कोरोना के कार्यों को लेकर योगी आदित्यनाथ के कार्यों की सराहना भी की थी। इतना ही नहीं लता मां ने अरमान के व्यवसाय से जुड़ी दिक्कतों के बारे में भी पूछा।



लता मां के अंतिम दर्शन को ​जाना चाहते थे अरमान
लता मां के अंतिम दर्शन को ​जाना चाहते थे अरमान

अरमान ने बीते 20 जनवरी को काशी विश्वनाथ धाम में लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में सुधार के लिए काशी विश्वनाथ धाम में रुद्राभिषेक भी करवाया था। अरमान भी अपनी लता मां के अंतिम दर्शन के लिए मुंबई जाना चाहते थे, उनके निजी सहायक से बात भी हुई थी तो उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बहुत कम लोगों को बुलाया गया है। इसलिए उनका आना उचित नहीं होगा। अरमान ने अपनी लता मां के लिए शाम को परिवार के साथ फातिहा पढ़ते हुए दुआ ख्वानी भी की।



You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form