हटेगा आलिया की 'गंगूबाई' से पूर्व पीएम नेहरू से संबंधित सीन? जानें, ऐसा क्या है विवादित Feb 13th 2022, 07:14 जब से बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () की आने वाली फिल्म '' () का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तभी से यह फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है। संजय लीला भंसाली के डायरेक्श में बनी इस फिल्म में आलिया ने मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की एक माफिया क्वीन की भूमिका निभा रही हैं। इस नए अवतार में लोग आलिया को काफी पसंद कर रहे हैं। अब जबकि यह फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है लेकिन इसकी रिलीज से पहले खबर आ रही है कि ने फिल्म में 4 सीन में कट लगाने की सिफारिश की है। 'बॉलिवुड लाइफ' की एक रिपोर्ट की मानें तो सेंसर बोर्ड ने फिल्म के मेकर्स से 2 सीन डिलीट करने के लिए कहा है। इसके साथ ही बोर्ड ने फिल्म के कुछ डायलॉग्स में से कुछ शब्दों को हटाने का भी आदेश दिया है। खबर है कि बोर्ड ने फिल्म के मेकर्स से एक ऐसा सीन बदलने के लिए भी कहा है जो पूर्व प्रधानमंत्री () से संबंधित है। इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म में एक ऐसा सीन है जिसमें पूर्व पीएम नेहरू को गंगूबाई के बालों में फूल लगाते हुए दिखाया गया है। सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से इस सीन में बदलाव करने को कहा है। वैसे सेंसर से यह फिल्म U/A सर्टिफिकेट के साथ पास हो गई है। बता दें कि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के साथ अजय देवगन और विजय राज भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' पर आधारित है। यह फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। |