साजिद नाडियाडवाला के प्यार में दिव्या भारती ने बदला था अपना धर्म, पहली मुलाकात में एक्ट्रेस को हो गया था बेपनाह प्यार Feb 26th 2022, 13:51, by ABP Live <div dir="auto" style="text-align: justify;">सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों फिर एक बार बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) की पुरानी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के साथ दिव्या भारती से जुड़े किस्से फैंस आज तक सुनना पसंद करते हैं. ऐसे में उन से जुड़ा एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं. क्या आप जानते हैं साजिद नाडियाडवाला से शादी (Shadi) करने के लिए दिव्या भारती ने अपना धर्म बदल लिया था. जी हां साजिद नाडियाडवाला के प्यार में पढ़कर दिव्या भारती को धर्म बदलने में कोई दिक्कत नहीं थी.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">कुछ ही फिल्मों के बाद दिव्या भारती की पॉपुलैरिटी (Divya Bharti Films) बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के बराबर हो गई थी. जिसके चलते बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेस दिव्या भारती से जलने भी लगी थी. दिव्या ने एक साथ करीबन 14 फिल्में साइन की थी. ऐसे में अचानक दिव्या की शादी की खबर ने सबको चौंका दिया. दिव्या भारती ने साजिद नाडियाडवाला से साल 1992 में शादी रचाई थी. लेकिन एक साल बाद ही दिव्या हमेशा हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गईं. दिव्या को सुहागन महिलाओं की तरह सजा कर अंतिम विदाई दी गई थी. शोला और शबनम के सेट पर हुई पहली मुलाकात कब दिव्या भारती और साजिद नाडियाडवाला को इतने करीब ले आई, इसकी खबर उन्हें भी खुद नहीं लगी.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/7ad890fb738e50e1b5ffce2b1419ea34_original.jpeg" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">मात्र 19 साल की उम्र में दिव्या ने इस्लाम धर्म अपनाकर साजिद को अपना जीवनसाथी बनाया था. इस्लाम धर्म अपनाते हुए दिव्या ने अपना नाम सना नाडियाडवाला रखा था. दिव्या की अचानक हुई मौत की पहेली आज तक नहीं सुलझी है. पुलिस ने इस केस में खूब पड़ताल की, लेकिन कोई सबूत ना मिलने के चलते 1998 में इस केस को बंद कर दिया गया.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto"> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong><a title="18 साल की उम्र में धर्म बदलकर दिव्या भारती ने की थी शादी, 11 महीने बाद ही हो गई थी रहस्यमयी मौत!" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood-actres-divya-bharti-mysteriously-got-dead-after-marrying-this-director-in-11-months-2069212" target="">18 साल की उम्र में धर्म बदलकर दिव्या भारती ने की थी शादी, 11 महीने बाद ही हो गई थी रहस्यमयी मौत!</a></strong></div> <div dir="auto"> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="अतरंगी आउटफिट छोड़ उर्फी जावेद ने ग्रीन सूट में लूटा फैंस का दिल, चुरा ली महफिल" href="https://www.abplive.com/entertainment/urfi-javed-looks-beautiful-in-green-suit-shares-video-on-social-media-2070129" target="">अतरंगी आउटफिट छोड़ उर्फी जावेद ने ग्रीन सूट में लूटा फैंस का दिल, चुरा ली महफिल</a></strong></p> </div> </div> |