फरहान अख्तर की दुल्हन बनने के लिए शिबानी दांडेकर ने दिल खोलकर किया खर्चा, पहनी इतनी महंगी हील्स Feb 20th 2022, 08:40, by ABP Live <p style="text-align: justify;">फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. बीते शनिवार को दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए. इनकी शादी से जुड़ी तमाम झलकियां इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस बीच अब मिसेस अख्तर के ब्राइडल लुक से भी जुड़ी खबरें सुर्खियों में हैं. उनकी शादी का लहंगा तो हर किसी ने देखा, लेकिन सैंडल पर शायद ही किसी का ध्यान गया होगा. आपको याद हो अगर, तो शादी से पहले शिबानी दांडेकर ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में वेडिंग हील्स की झलक दिखाई थी, जिसके लिए वह काफी एक्साइटेड थीं. अपने उसी पोस्ट में शिवानी ने अपनी रेड हील्स दिखाते हुए लिखा, 'चलो इसे पहनते हैं.'</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि उनकी यह हील्स Aquazzura कंपनी के ब्राइडल कलेक्शन की है. इसके स्कैल्प्ड स्ट्रैप्स पर क्रिस्टर से सजाया गया है. यह दिखने में जितनी स्टाइलिश है तो जाहिर है इसकी कीमत भी अच्छी खासी होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1095 डॉलर है. इंडियन करेंसी के मुताबिक, इसकी कीमत 81,779.42 रुपए है. कहा जा सकता है कि, अपने इस खास दिन को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए शिबानी दांडेकर ने खुद पर काफी खर्च किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/20/2fd775dee4f0c095258ccb9c4ecdaf27_original.jpg" /></p> <p style="text-align: justify;">शादी के जोड़े में वह बला की खूबसूरत लग रही थीं. वहीं फरहान अख्तर भी दुल्हे के रूप में हैंडसम दिखे. दोनों की शादी जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और शबाना आजमी (Shabana Azmi) के खंडाला के फार्म मे हुई है. इस शादी में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और अनुषा दांडेकर पहुंचे थे. दोनों की फोटो काफी वायरल हुई थी. इसके बाद ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनका पूरा परिवार भी इस शादी में शामिल हुआ. फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर एक-दूसरे को पिछले कई सालों से डेट कर रहे थे. अब जाकर दोनों ने अपने रिश्तो पर ऑफिशियल मुहर लगाने का काम किया है. दोनों की जोड़ी को फैंस का भर-भर के प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/samantha-after-seperation-with-naga-chaitanya-south-actress-athirappilly-falls-post-heartfelt-message-2065450">यह भी पढ़ें- क्या Samantha को खल रहा है Naga Chaitanya से अलग होकर जिंदगी गुजारना? ऐसे बिता रही हैं जिंदगी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/farhan-akhtar-childhood-phto-with-sister-zoya-akhtar-going-viral-on-internet-2065529">मां और बहन के बीच बैठा ये नन्हा बच्चा दूसरी शादी के चलते खबरों में छाया, पहचाना क्या?</a></strong></p> |