| फरहान अख्तर ने शेयर की बैचलर पार्टी की तस्वीर, होने वाली दुल्हन शिबानी दांडेकर भी हुईं शामिल? Feb 16th 2022, 07:27  पिछले कुछ दिनों से बॉलिवुड में (Farhan Akhtar) और (Shibani Dandekar) की शादी की खबरें सुर्खियों में हैं। फरहान और शिबानी पिछले काफी दिनों से रिलेशनशिप में हैं। दोनों 21 फरवरी 2022 को शादी (Farhan Akhtar Wedding) करने जा रहे हैं। शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और इसी बीच फरहान अख्तर ने अपनी बैचलर पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों की सबसे खास बात यह है कि इसमें शिबानी दांडेकर की तस्वीर भी दिखाई दे रही है। फरहान ने शादी से पहले अपने बॉयज गैंग के साथ बैचलर पार्टी ऑर्गनाइज की थी। इस पार्टी की सबसे खास बात यह ती कि इसमें फरहान की होने वाली दुलहन शिबानी दांडेकर का एक मास्क नजर आ रहा है। फरहान ने दोस्तों के साथ स्टेज नाइट अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'द बॉयज बैक इन टाउन।' फरहान के इस पोस्ट पर शिबानी ने कॉमेंट करते हुए लिखा, 'टेक्निकली मैं भी वहां मौजूद हूं।' इससे पहले वैलंटाइंस डे पर भी फरहान ने एक तस्वीर शिबानी दांडेकर के साथ शेयर की थी। इसमें फरहान और शिबानी एक-दूसरे के मास्क पहने नजर आ रहे थे। फरहान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने सुना है कि कपल वक्त के साथ एक-दूसरे के जैसे नजर आ रहे हैं लेकिन ह पहली बार है...हैपी वैलंटाइंस डे शिबानी दांडेकर।' बता दें कि फरहान और शिबानी 21 फरवरी को अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराने जा रहे हैं। यह एक साधारण शादी होगी जिसमें दोनों के परिवारों के अलावा केवल नजदीकी दोस्त शामिल होंगे। फरहान अख्तर ने इससे पहले अधुना भाबनी से साल 2000 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं और 2017 में दोनों का तलाक हो गया। |