| 'काचा बादाम' सिंगर भुबन बादायकर की खुली किस्मत, म्यूजिक कंपनी से मिले लाखों रुपये, पुलिस ने भी किया सम्मानित Feb 18th 2022, 04:49  'काचा बादाम' () गाना गाकर रातोंरात स्टार बने भुबन बादायकर () की खुशी का ठिकाना नहीं है। आखिर उन्हें जिस चीज की शिकायत थी, वह दूर जो हो गई है। भुबन बादायकर को एक म्यूजिक कंपनी (Kacha Badam singers gets 3 lakhs) ने उनके वायरल सॉन्ग के लिए लाखों रुपये दिए हैं। और तो और पश्चिम बंगाल की पुलिस ने भुबन को सम्मानित भी किया है। यही नहीं, भुबन बादायकर को दिल्ली, मुंबई और बांग्लादेश से ढेरों ऑफर आ रहे हैं। भुबन बादायकर ने कुछ दिनों पहले दिए एक इंटरव्यू में इस बात पर दुख जाहिर किया था कि उन्होंने एक म्यूजिक स्टूडियो के साथ गाना शूट किया और उसका ऑडियो-वीडियो भी रिकॉर्ड किया पर उन्हें पैसे नहीं मिले हैं। भुबन ने कहा था कि जो भी आता है, उनके साथ वीडियो शूट करके चला जाता है पर उन्हें उनका हक नहीं देते। जिस स्टूडियो संग शूट किया था गाना, उसने अब दिए पैसे देखते ही देखते यह खबर सोशल मीडिया पर फैल गई। लोग मांग करने लगे कि भुबन को उनका हक, उनकी रॉयल्टी दी जाए। इतना ही नहीं भुबन के गांव वालों ने बाहर से आने वाले हर शख्स पर भुबन से मिलने पर पाबंदी लगा दी थी। गांव वालों ने कहा था कि भुबन से उनकी इजाजत के बिना कोई नहीं मिलेगा क्योंकि उनका शोषण किया जा रहा है। लोग आकर उनके साथ वीडियो बनाते हैं और बिना पैसे दिए ही चले जाते हैं। अब उसी म्यूजिक स्टूडियो ने भुबन बादायकर को लाखों रुपये दिए हैं, जिसने भुबन बादायकर के साथ 'काचा बादाम' गाने का रीमिक्स वर्जन रिकॉर्ड किया था। गुरुवार को Godhulibelia Music ने भुबन बादायकर को 3 लाख रुपये दिए और उनके साथ एक कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया। पैसे मिलने के बाद खुश भुबन बोले- और वायरल सॉन्ग बनाऊंगा पैसे मिलने के बाद भुबन खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया, 'लोग अब मेरे गाने पर डांस कर रहे हैं तो आप समझ सकते हैं कि मैं सिलेब्रिटी बन गया हूं। अबसे मुझे मूंगफली नहीं बेचनी पड़ेगी। अब अगर मैं मूंगफली (कच्चा बादाम) बेचने की कोशिश भी करूं तो कोई मुझसे नहीं खरीदेगा। बल्कि सब मुझसे गाना गाने की फरमाइश करेंगे। अगर मेरा गाना मुझे लोगों तक ले जा सकता है तो फिर म्यूजिक पर ही फोकस करना चाहिए। अब मैं ज्यादा से ज्यादा वायरल सॉन्ग बनाना चाहता हूं।' पढ़ें: आर्थिक दिक्कतों के कारण नहीं बन पाए थे सिंगर, अब सपना पूरा भुबन ने आगे बताया कि उनका सपना एक सिंगर बनने का था पर आर्थिक दिक्कतों के कारण उन पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई। वह बोले, 'पर अब चीजें बदल गई हैं। अब मुझे अहसास हो गया है कि मैं क्या कुछ पा सकता हूं। लोग मेरे गाने को अब तक अपनी पॉप्युलैरिटी के लिए इस्तेमाल कर रहे थे और मुझे कुछ नहीं मिला। उम्मीद है कि अब सब बदल जाएगा। मुझे मुंबई और दिल्ली से ऑफर मिल रहे हैं। बांग्लादेश से भी मुझे ऑफर आ रहे हैं, लेकिन मेरी वाइफ नहीं चाहती कि मैं वहां जाऊं। मैं फिर भी खुश हूं कि मेरी कड़ी मेहनत और संघर्ष रंग ला रहा है।' वहीं Godhulibela Music के गोपाल घोष ने बताया, 'हमने भुबन दा के साथ 3 लाख रुपये की डील की है। हमने उन्हें 1.5 लाख रुपये पहले ही दे दिए हैं। बाकी बचे पैसे उन्हें अगले हफ्ते मिल जाएंगे। पश्चिम बंगाल पुलिस ने किया सम्मानित वहीं भुबन बादायकर को उनके टैलंट के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस ने सम्मानित किया है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वहां भुबन ने सभी पुलिसवालों के सामने 'काचा बादाम' गाना भी गाया। पढ़ें: ऐसे इंटरनेट सेंसेशन बने थे 'काचा बादाम' फेम भुबन भुबन बादायकर पश्चिम बंगाल के कुरालजुरी गांव के रहने वाले हैं। वह कच्चा बादाम यानी मूंगफली बेचकर गुजारा करते हैं। भुबन साइकिल पर कच्चे बादाम से भरा थैला टांगकर घूम-घूमकर उसे बेचते और साथ ही 'काचा बादाम' गाना गाते रहते। भुबन को यह गाना गाते हुए किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद भुबन इंटरनेट सेंसेशन बन गए। भुबन को अंदाजा भी नहीं था कि वह इतने पॉप्युलर हो गए हैं। उन्हें पॉप्युलैरिटी का अहसास तब हुआ जब दूर-दराज से लोग भुबन बादायकर के साथ वीडियो शूट करने के लिए उनके गांव पहुंचने लगे। |