| Bachchhan Paandey Trailer: होली पर गोली ला रहे हैं अक्षय, धमाकेदार ट्रेलर में मजेदार हैं अरशद-कृति Feb 18th 2022, 05:30  अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कृति सेनन (kriti sanon) की फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchan Paandey) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। गैंगस्टर बनकर अक्षय कुमार 'बच्चन पांडे' ()में धमाल मचाने वाले हैं। खिलाड़ी ने अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' के ट्रेलर () को शेयर करते हुए लिखा, ''धूम धड़ाका रंग पटाखा, आओ बन लो टोली, इस बार 'बच्चन पांडे' ला रहे हैं होली पे गोली।'' 3.42 मिनट के ट्रेलर में कृति सैनन और अक्षय कुमार के अलावा अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, जैकलीन फर्नांडिस और संजय मिश्रा नजर आ रहे हैं। 'बच्चन पांडे' के ट्रेलर में गोलियां, खून खराबा और ह्यूमर से भरे सीन्स देखने को मिलते हैं। अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में अरशद वारसी और कृति सेनन का भी अहम रोल है। वहीं संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी एक बार फिर दमदार रोल्स में नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली 'बच्चन पांडे' को फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित किया गया है। ये फिल्म 18 मार्च, 2022 यानी होली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। साजिद नाडियाडवाला के साथ अक्षय कुमार की ये चौथी फिल्म है। 'एंटरटेनमेंट', 'हाउसफुल 3' और 'हाउसफुल 4' जैसी फिल्मों में पहले भी साथ में दोनों काम कर चुके हैं। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह 'बच्चन पांडे' के अलावा 'ओह माय गॉड 2', 'रामसेतु', 'मिशन सिंड्रेला', 'गोरख, 'सेल्फी', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'पृथ्वीराज' जैसे कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इससे पहले वह हाल में रिलीज हुई ओटीटी पर 'अतरंगी रे' में नजर आए थे जिसमें उनके साथ सारा अली खान और धनुष जैसे कलाकार दिखे थे। |