बाल ठाकरे के घर का किस्सा: जब माइकल जैक्सन को अपनी सोने की चेन देते-देते रुक गए थे बप्पी लहरी

Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स
Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi: Read State News in Hindi, राज्य समाचार, Local News, लोकल न्यूज, Latest Hindi Samachar Today from States & Cities from India in Hindi. 
बाल ठाकरे के घर का किस्सा: जब माइकल जैक्सन को अपनी सोने की चेन देते-देते रुक गए थे बप्पी लहरी
Feb 16th 2022, 07:08

मुंबई: बॉलीवुड(Bollywood) के जाने-माने सिंगर बप्पी लहरी(Bappi Lahiri) अब इस दुनिया में नहीं हैं। चंद घंटों पहले उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। एक महान गायक भले ही अब हमारे बीच में ना हो लेकिन उनकी बातें, उनके किस्से, और उनकी यादें, हमेशा हमारे साथ रहेंगी। बालासाहेब ठाकरे(Balasaheb Thackeray), माइकल जैक्सन और बप्पी दा, ये तीनों ही दिग्गज अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन आज हम आपको उनसे जुड़ा हुआ एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं। कई सालों पहले बप्पी दा ने एक इंटरव्यू में बात का जिक्र भी किया था। माइकल जैक्सन से मुलाकात बप्पी लहरी को हम सब ना सिर्फ उनकी दिलकश आवाज के लिए जानते हैं, बल्कि उन्हें हम सब बॉलीवुड के गोल्डमैन के रूप में भी पहचानते हैं। एक बार जब माइकल जैक्सन, बालासाहेब ठाकरे के घर मातोश्री पर आए हुए थे। तब वहां पर बप्पी लहरी भी मौजूद थे। बालासाहेब ठाकरे, ने बप्पी लहरी का परिचय माइकल जैक्सन से करवाया। परिचय करवाते हुए उन्होंने कहा कि यह बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बप्पी लहरी हैं। जिस पर जैक्सन ने कहा कि हां, मैं इनको जानता हूं, मैंने इनका गाना भी सुना है। इसके बाद माइकल जैक्सन ने बप्पी लहरी से कहा कि आपके गले की यह चेन काफी खूबसूरत है। दरअसल जैक्सन उस गोल्डन चेन की बात कर रहे थे। जिसे बप्पी लहरी की पत्नी ने उन्हें गिफ्ट किया था। यह गोल्डन चेन गणपति बप्पा के लॉकेट वाली थी। एक पल के लिए बप्पी लहरी ने सोचा कि मैं यह चेन माइकल जैकसन को गिफ्ट कर दो दूं लेकिन फिर बाद में उन्हें लगा कि नहीं यह तो गणपति बप्पा है जो उनकी रक्षा करते हैं। बप्पी लहरी ने कहा कि मैं एक धार्मिक व्यक्ति हूं और जैक्सन के पास तो किसी चीज की कमी नहीं हैं। लुक को करवाया पेटेंट बप्पी लहरी एक ऐसे सिंगर थे जिन्होंने अपने लुक को भी ट्रेडमार्क करवा लिया था। उनका मानना था कि उनके इस लुक को कोई कॉपी ना करें, क्योंकि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। जो सोना, आभूषणों की शक्ल में उनकी उनके शरीर पर है। वह भी उनकी मेहनत का ही नतीजा है। वो हर धर्म, हर मजहब का सम्मान करते थे। उनके मुताबिक मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता उन्होंने यह भी कहा कि आज मैं जिस मुकाम पर पहुंचा हूं वह भी अथक परिश्रम का ही नतीजा है।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form