नमस्कार, आज दिन शनिवार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुख्यमंत्रियों और हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के एक संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधान न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमण कानून मंत्री किरन रिजिजू के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में दी गई याचिका पर सुनवाई हो सकती है. वहीं सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा की जमानत पर मुंबई सेशन कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. 15 साल पुराने एक मामले में आजम खान को फिरोजाबाद कोर्ट में पेश होना है. वहीं भीषण गर्मी के बीच देश के कई राज्य बिजली का संकट झेल रहे हैं. पंजाब के पटियाला में शिवसैनिकों और खालिस्तान समर्थकों के बीच शुक्रवार को झड़प हो गई है. इफ्तार पार्टी को लेकर बीएचयू में छात्रों का एक बार फिर प्रदर्शन हुआ है. आज साल का पहला सूर्यग्रहण है. दिल्ली समेत देश के कई राज्यों के लोग इन दिनों बिजली कटौती के संकट से जूझ रहे हैं. जिसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश शामिल हैं. इन राज्यों में तापमान 40 डिग्री के ऊपर है, ऐसे में कई जगह बिजली सात से आठ घंटे ही मिल पा रही है. बताया जा रहा है कि रूस यूक्रेन युद्ध के चलते कोयले के आयात पर असर पड़ा है. पूरे भारत में बिजली की मांग शुक्रवार 14:50 बजे 20,7111 मेगावाट तक पहुंच गई है. जो अब तक का सबसे उच्च स्तर है. पंजाब के पटियाला में खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च के दौरान शिवसैनिकों और खालिस्तान समर्थकों के बीच झड़प की घटना हो गई थी. 29 अप्रैल को हुई झड़प की घटना के बाद पटियाला शहर में हालात तनावपूर्ण हैं. मार्च की अगुवाई करने वाले हरीश सिंगला की कार पर पथराव की घटना भी हुई है. तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है. इस घटना के खिलाफ शिवसेना हिंदुस्तान नाम के एक हिंदू संगठन ने आज पटियाला बंद का आह्वान किया है. जम्मू कश्मीर को लेकर पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर पाकिस्तान का राग अलापा है. उनकी तरफ से कहा गया है कि इस मामले में पाकिस्तान से बात करनी पड़ेगी. बिना बातचीत के समाधान नहीं हो सकता है. उन्होंने कई मुद्दों पर आजतक को अपने विचार बताए हैं. मुफ्ती ने कहा है कि AFSPA की वजह से घाटी के लोग परेशान हो गए हैं . जब सुरक्षाबलों को इतनी ताकत दी गई फिर भी सरपंच मर रहे हैं, लोगों पर गोली चल रही है. मेरे मुताबिक हमारे घर में ही कोई ना कोई कमी है, कहीं ना कहीं हम ही फेल होते हुए नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान से बात करने के बजाय कोई दूसरा चारा नहीं है, कितनी भी फौज ले आएं, बात तो करनी ही पड़ेगी. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी यानी BHU में इफ्तार पार्टी को लेकर छात्र आंदोलित हो गए हैं. इफ्तार पार्टी और दीवारों पर लिखे ब्राह्मण विरोधी स्लोगन से नाराज BHU के छात्र शुक्रवार की शाम कुलपति आवास के गेट पर पहुंच गए और गंगाजल से शुद्धिकरण के साथ ही वहीं मुंडन कराकर अपना विरोध प्रदर्शित किया. आज साल का पहला सूर्य ग्रहण है. सूर्य ग्रहण को वैदिक ज्योतिष में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार 30 अप्रैल की मध्यरात्रि यानि रात 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा. ये सूर्य ग्रहण 1 मई को सुबह 4 बजकर 7 मिनट तक रहेगा. ग्रहण की अवधि करीब 4 घंटे रहेगी. ये ग्रहण आंशिक होगा. यानी चंद्रमा सूर्य के प्रकाश के केवल एक अंश को ही बाधित करेगा. फिलहाल के लिए इतना ही देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. शुक्रिया... |