Watch: Madhuri Dixit ने खोली Anil Kapoor की ऐसी पोल, जानकर नहीं रोक पाएंगे हंसी Feb 18th 2022, 05:30, by ABP Live <p style="text-align: justify;"><strong>Viral Video:</strong> अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. दोनों की जोड़ी एक समय में खूब हिट थी. फिल्मों के अलावा असल जिंदगी में भी उनकी केमिस्ट्री काफी अच्छी रही है. ऐसे में जाहिर है दोनों ही एक दूसरे के बारे में कई राज की बातें जानते होंगे. ऐसा ही एक इनसे जुड़ा किस्सा सामने आया है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर.. कपिल शर्मा शो के मंच पर नजर आ रहे हैं. यह बात साल 2019 की है, जब दोनों स्टार्स अपनी फिल्म 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान दोनों के साथ कपिल शर्मा ने काफी मजाक मस्ती की. वहीं दोनों एक दूसरे की पोल भी खोलते नजर आए.</p> <p style="text-align: justify;">धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपने को स्टार अनिल कपूर (Anil Kapoor) के बारे में बताया कि वह खाना खाते वक्त क्या हरकत करते हैं. उनके मुताबिक, लंच के समय अनिल कपूर कभी भी खुद की प्लेट से नहीं खाते हैं, जबकि हमेशा दूसरों की प्लेट पर नजर रखते हैं. उन्हें घूम-घूम कर खाने का शौक है.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/S_jsBTeraQo" width="652" height="367" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">इस पर अनिल कपूर भी एक्ट्रेस का एक राज बताते हुए कहते हैं, 'माधुरी दीक्षित को वैसे तो कभी गुस्सा नहीं आता. किसी से लड़ाई झगड़े नहीं होते. मगर खाना इन्हें देर से दो तो इनका पारा चढ़ जाता है. वह खाने की बहुत शौकीन हैं और खाने पीने के समय में कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करती हैं.' दोनों से जुड़े यह अनसुने राज की बात जानकर न सिर्फ वहां बैठे दर्शक हंसी के मारे लोट-पोट हो रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी जब यह वीडियो सामने आई तो फैंस ने भी वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देकर खूब मजे लिए.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/sumona-chakravarti-comedy-show-star-actress-childhood-photos-memories-viral-2064050">Name The Star: तस्वीर में सीरियस दिखने वाली ये बच्ची आज है कॉमेडी शो की बड़ी स्टार, पहचाना क्या?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/movie-review/entertainment/movie-review-huma-qureshi-avantika-dassani-rajiy-kapur-web-series-mithya-review-in-hindi-2064102">Mithya Review: साहित्यिक चोरी की कहानी में बना बात का बतंगड़, भाग्यश्री की बेटी अवंतिका ने जमाया रंग</a></strong></p> |