Video Viral: विद्युत जामवाल ने बर्फ से जमी झील में लगाई डुबकी, -8 डिग्री में सुपरहीरो ने किया कारनामा

Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi
Hari Bhoomi: Haryana News, India News, International News, CG News, MP News, Uttar pradesh news, Bihar News, Delhi-Ncr News, Rajasthan News, Lifestyle News, Chhattisgarh Breaking News, Career, Jokes, Coronavirus, Latest Entertainment News - हरिभूमि 
Video Viral: विद्युत जामवाल ने बर्फ से जमी झील में लगाई डुबकी, -8 डिग्री में सुपरहीरो ने किया कारनामा
Feb 26th 2022, 12:01, by Kusum Lata

बॉलीवुड के कमांडो (Bollywood Commando) विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने रोमांटिक (Romantic) और चॉकलेटी बॉय (Chocolatey boy) की इमेज से हटकर अपने फैंस और दर्शकों के दिल में एक एक्शन हीरो (Action Hero) के रूप में जगह बनाई है। लोगों के बीच खासे फेमस रहने वाले विद्युत जामवाल ने अपने दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन कुछ ना कुछ नया करके वो अपने फैंस का दिल जीतते रहते हैं।

वहीं इस समय उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मजेदार और दिल दहलाने वाला वीडियो शेयर किया है। विद्युत अपनी फोटो, वीडियो अक्सर अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। लेकिन इस बार जो उन्होंने किया है वो वाकई दांतों तले उंगुलियां दबाने जैसा है। वहीं फैंस को भी उनका ये नया वीडियो काफी पसंद आ रहा है। अभीतक कई बार फैंस उनका ये वीडियो देख चुके हैं और बार-बार देख रहे हैं।

दरअसल उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है वो एक बर्फीली वादियों का है, जहां हर तरफ बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है। इस दौरान वो मोटो कपड़े पहने हुए हैं लेकिन धीरे-धीरे वो अपने कपड़े उतारते हैं और बर्फीली झील में डुबकी लगाने लगते हैं। उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग भी उनकी इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसके साथ ही विद्युत वीडियो में बताते हैं कि वो इन दिनों कश्मीर में है, जहां एक दिन पहले ही बर्फबारी हुई थी।

साथ ही वो कहते हैं कि उन्होंने खुद को विद्युत जामवाल की तरह ट्रेंड किया है। यहां एक दिन पहले ही बर्फबारी हुई थी, लेकिन आज वो यहां पर आ गए हैं। इन सब के अलावा जामवाल ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अगर कोई आपको बताता है कि ये मुश्किल है, तो इसे सरल बनाओ, खुद की बाधाओं को तोड़ो।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form