The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो में माधुरी दीक्षित का खुलासा-जब भी कोई करता है फ्लर्ट तो आ जाती है डॉ. नेने...

television
 
thumbnail The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो में माधुरी दीक्षित का खुलासा-जब भी कोई करता है फ्लर्ट तो आ जाती है डॉ. नेने की याद !
Feb 17th 2022, 09:04, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>Madhuri Dixit In The Kapil Sharma Show:</strong> द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) की लोकप्रियता सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलती है. देखा जाए तो शो का हर एपिसोड (The Kapil Sharma Show Episode) अपने आप में ही बेहद खास होता है. ऐसे में हाल ही में एक एपिसोड प्रसारित किया गया जिसमें हंसी का डबल डोज देखने को मिला. इस बार कपलि शर्मा (Kapil Sharma) के शो में द फेम गेम (The Fame Game) की टीम पहुंची. जिनमें माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), मानव कॉल (Manav Kaul), संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और लक्षवीर सरन (Lakshvir Saran) शामिल थे. जैसे ही इस एपिसोड का प्रोमो सोनी चैनल (Sony Channel) ने शेयर किया जमकर वायरल हुई.</p> <p style="text-align: justify;">उस प्रोमो (Promo) में देखने को मिला था कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की तारीफ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने अंदाज में करते हुए दिखाई दिए थे. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से कपलि (Kapil) कहते हैं कि उनके कॉलेज के दिनों में लड़कों के पास भले ही पैसे नहीं हुआ करते थे, लेकिन अपने पर्स में वो लोग माधुरी (Madhuri) की फोटो जरूर रखते थे.कपिल अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि जब लड़कियों को लड़के फूलों से मारकर उनके साथ फ्लर्ट किया करते थे.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/OLGcvwPhtpU" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">उन्हें बहुत ज्यादा स्पेशल महसूस हुआ करता था, लगता था जैसे वो माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) हैं. कपिल (Kapil) ने आगे ये भी कहा कि माधुरी वो पहली एक्ट्रेस हैं जिनकी खासी पर भीड़ इकट्ठा हो जाया करती है. माधुरी (Madhuri) से कपिल (Kapil) पूछते हैं उन्हें कैसा लगता है जब इतने सारे लोग उनके साथ फ्लर्ट करते हैं. उसके जवाब में माधुरी (Madhuri) कहती हैं मुझे सिर्फ डॉ. नेने की याद आती है. माधुरी (Madhuri) की बातें सुन वहां बैठे सभी लोग हंस पड़ते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें :-<a title=" Watch: जब Sapna Choudhary को परदेस गए बलम की याद में आई हिचकी, तो देसी क्वीन ने किया ये काम!" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/sapna-choudhary-video-maane-ave-hichki-song-photo-instagram-husband-veer-sahu-love-life-net-worth-2063418" target=""> Watch: जब Sapna Choudhary को परदेस गए बलम की याद में आई हिचकी, तो देसी क्वीन ने किया ये काम!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें :- <a title="Alia Bhatt Ranbir Kapoor Affair: आलिया भट्ट बोलीं- 'रणबीर के साथ प्यार में डूबी हुई हूं तो इसमें छुपाने वाली क्या बात है?" href="https://www.abplive.com/entertainment/alia-bhatt-ranbir-kapoor-affair-relationship-marriage-wedding-break-up-gangubai-kathiawadi-release-2063438" target="">Alia Bhatt Ranbir Kapoor Affair: आलिया भट्ट बोलीं- 'रणबीर के साथ प्यार में डूबी हुई हूं तो इसमें छुपाने वाली क्या बात है?</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form