Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या शो से बोर होने लगे हैं दर्शक? पढ़िए ‘तारक मेहता’ बने Shailesh Lodha का जवाब

bollywood
 
thumbnail Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या शो से बोर होने लगे हैं दर्शक? पढ़िए 'तारक मेहता' बने Shailesh Lodha का जवाब
Feb 18th 2022, 06:44, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah:</strong> कॉमेडी टीवी सीरियल &lsquo;तारक मेहता का उल्टा चश्मा&rsquo; (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों के बीच पॉपुलर है. हालांकि, पिछले कुछ समय से इस टीवी सीरियल को लेकर दर्शकों के ऐसे फीडबैक आ रहे हैं कि अब इसमें वो पहले वाली बात नहीं रह गई है. इस सवाल का जवाब टीवी सीरियल में लीड रोल निभा रहे &lsquo;जेठालाल&rsquo; बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) भी दे चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;">दिलीप ने एक इंटरव्यू में माना था कि कुछ एपिसोड्स देखकर उन्हें भी ऐसा महसूस हुआ था. हालांकि, दिलीप यह भी कहते हैं कि सीरियल के राइटर्स भी इंसान हैं और जब एक सीरियल लंबे समय तक चलता तब दर्शकों की उम्मीद पर रोज-रोज खरा उतरना बेहद मुश्किल होता है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/0c48fc4dde1fbac1914213848acf3363_original.jpg" /><br />&nbsp;<br />बहरहाल, क्या सच में &lsquo;तारक मेहता का उल्टा चश्मा&rsquo; देखकर दर्शकों को बोरियत हो चली है? यह सवाल सीरियल में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) से भी पूछा गया था. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, &lsquo;13 साल तक एक सीरियल का लगातार प्रसारण कोई आसान बात नहीं है. इस सीरियल के 3000 से ज्यादा एपिसोड्स पूरे हो चुके हैं. आप समझ ही सकते हैं कि दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए राइटर्स और एक्टर्स को कितनी मशक्कत करना पड़ती होगी.&rsquo; बहरहाल, दर्शकों के बोर होने वाली बात पर भी शैलेश ने अपनी राय रखी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/dc1d6f7415f19eff249cf85b5b413885_original.jpg" /><br />&nbsp;<br />शैलेश कहते हैं, &lsquo;यह बोर होने वाला मसला नहीं बल्कि ह्युमन बिहेवियर से जुड़ी बात है. समय के साथ लोगों की सोच और समझ बदलती है. इसलिए यह स्वाभाविक बात है कि 13 सालों से चल रहे इस सीरियल के कैरेक्टर्स और कंटेंट को वही दर्शक अलग तरह से देख और समझ रहे हों&rsquo;.</p> <p><a title="Amrita Singh Affair: तीन अफेयर्स और एक शादी के बाद भी अकेली रह गईं अमृता सिंह, इस वजह से नहीं की दूसरी शादी!" href="https://www.abplive.com/entertainment/amrita-singh-birthday-love-life-details-affair-with-sunny-deol-vinod-khanna-ravi-shastri-saif-ali-khan-divorce-2057489" target=""><strong>Amrita Singh Affair: तीन अफेयर्स और एक शादी के बाद भी अकेली रह गईं अमृता सिंह, इस वजह से नहीं की दूसरी शादी!</strong></a></p> <p><strong><a title="Amrita Saif Divorce: जब तलाक के बाद Amrita Singh ने मांगी थी करोड़ों की एलिमनी, सैफ को कहना पड़ा था, &lsquo;मैं कोई Shah Rukh Khan नहीं हूं&rsquo;!" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/when-amrita-singh-demanded-alimony-of-crore-rupees-from-saif-ali-khan-he-said-i-am-not-shah-rukh-khan-2041785" target="">Amrita Saif Divorce: जब तलाक के बाद Amrita Singh ने मांगी थी करोड़ों की एलिमनी, सैफ को कहना पड़ा था, &lsquo;मैं कोई Shah Rukh Khan नहीं हूं&rsquo;!</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form