Russia-Ukraine War: लेडी गागा ने किया यूक्रेन को सपोर्ट, SAG Awards में की पीड़ितों के लिए दुआ
Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times
Hindi Movies & Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़: हिंदी फिल्म जगत की ताज़ा ख़बरें, मनोरंजन, अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से जुड़ीं न्यूज़ सबसे पहले और सटीक नवभारत टाइम्स पर।
जब से रूस ने पर हमला किया है तभी से दुनियाभर में इसी पर चर्चा चल रही है। रूस के इस हमले में यूक्रेन के नागरिक बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इसके बाद पूरी दुनिया के सिलेब्रिटीज ने रूस के इस कदम की आलोचना की है और यूक्रेन के सपोर्ट में आवाज उठाई है। अब मशहूर अमेरिकन सिंगर और ऐक्ट्रेस ने भी रूस और उसके राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की आलोचना की है। लेडी गागा ने के रेड कारपेट पर यूक्रेन के युद्ध पीड़ित नागरिकों का सपोर्ट करते हुए कहा, 'दुनिया में बहुत कुछ हो रहा है और मैं यूक्रेन के लिए दुखी हूं। मुझे लगता है कि आज रात को हम सभी को यूक्रेन का सम्मान करना चाहिए।' इसके साथ ही लेडी गागा ने सोशल मीडिया पर अपनी अवॉर्ड फंक्शन के दौरान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'दुनिया हमेशा हमें खुश न होने के लिए कई कारण देती रहती है। मैं आज रात यूक्रेन के लिए प्रार्थना कर रही हूं और मैं अपनी सभी खुशियां आपको भेज रही हूं और दिल से प्रार्थना करती हूं कि सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाए।' बता दें कि काफी समय विवाद रहने के बाद रूस ने यूक्रेन पर पूरी ताकत के साथ हमला बोल दिया है। रूसी सेनाएं यूक्रेन के भीतर दाखिल हो चुकी हैं। युद्ध में यूक्रेन की सेना और नागरिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। रूस के इस कदम के बाद राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की काफी आलोचना हो रही है। दुनियाभर के लोगों ने युद्ध को तुरंत रोके जाने की अपील की है।
You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.