Raveena Tandon पर टूटा दुखों का पहाड़, नहीं रहे एक्ट्रेस के पिता और निर्देशक Ravi Tandon Feb 11th 2022, 09:01, by रवि जैन एबीपी न्यूज़ <p style="text-align: justify;">बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के लिए यह समय किसी सदमे से कम नहीं होगा, क्योंकि उनके पिता और अपने दौर के मशहूर फिल्म डायरेक्टर रवि टंडन का निधन हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;">जी हां, 86 साल के रवि टंडन ने शुक्रवार तड़के 3 30 बजे अपने मुंबई स्थित घर में आखिरी सांस ली. उनके निधन की जानकारी एक सूत्र के हवाले से एबीपी न्यूज को मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक, 86 साल के रवि टंडन यूं तो चलने-फिरने में समर्थ थे, मगर पिछले कुछ समय से उनके फेफड़ों में तकलीफ थी, वह लंग फ्राइब्रोसिस नामक फेफड़ों की समस्या से ग्रस्त थे जिससे उन्हें सांस लेने में काफी मुश्किलें पेश आ रही थीं. इसी बीमारी के चलते आज तड़के 3.30 बजे उन्होंने मुम्बई स्थित जुहू के अपने घर पर नींद में अंतिम सांसें लीं. खबर है कि आज दोपहर शाम 4.30 बजे सांताक्रूज स्थित श्ममान भूमि में रवि टंडन के पार्थिव शरीर का पूरे रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. गौरतलब है कि, रवीना टंडन के पिता 70 और 80 के दशक में कई हिट फिल्मों के निर्देशक रह चुके हैं.</p> |