Rashmika Mandanna की इस आदत से परेशान हैं उनके घरवाले, एक्ट्रेस अपनी जिद्द के सामने घरवालों की भी नहीं सुनतीं Feb 17th 2022, 08:10, by ABP Live <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Rashmika Mandanna Interview :</strong> पुष्पा की श्रीवल्ली यानी आपकी प्यारी रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीता हुआ है. रश्मिका की क्यूट अदाओं और उनकी डिंपल वाली स्माइल की दुनिया दीवानी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्यारी सी दिखने वाली श्रीवल्ली (Srivalli) अपने घर वालों के सामने बेहद जिद्दी भी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मिका ने अपने और अपने घरवालों से जुड़ा एक किस्सा फैंस के साथ शेयर किया. जैसा कि सब जानते हैं बेहद कम उम्र से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली रश्मिका (Rashmika Mandanna Interview) अपने काम को लेकर कितना डेडीकेटेड हैं, ऐसे में वह अपने और अपने काम के बीच किसी को भी नहीं आने देती, यहां तक कि अपने माता-पिता को भी नहीं. इस बात का खुलासा खुद रश्मिका ने किया है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">एक लीडिंग टैबलॉयड से बात करते हुए रश्मिका ने बताया था कि उनकी फैमिली काफी घबराया करती थी, जब वह कोरोना के बीच शूटिंग करने के लिए घर से बाहर निकलती थीं. लेकिन उनके घर वाले इस बारे में उनसे कुछ नहीं कहते थे क्योंकि वह जानते थे रश्मिका अपने काम को लेकर कितना ज़िद्दी हैं. </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/40427914efd423aeec273fa07c3b5e45_original.jpg" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">रश्मिका ने कहा -वह सब देख रहे थे कि मैं एक्टर हूं, और मुझे सेट पर अपना मास्क उतरना पड़ता था शूटिंग के लिए, और वह कुछ इसलिए कहते नहीं थे क्योंकि यह काम है. मैं किसी को भी अपने और अपने काम के बीच में नहीं बोलने देती हूं. मेरे माता-पिता जानते हैं कि मैं उनकी बात नहीं सुनूंगी... अगर उन्होंने कहा कि शूट पर मत जाओ या माहौल सेफ नहीं है. पर मुझे लगता था मुझे अपना शूट कंप्लीट करना चाहिए, क्योंकि इस प्रोजेक्ट पर काफी लोगों की काफी मेहनत और करोड़ो रुपए लगे हैं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">पुष्पा (Pushpa) से रातों-रात स्टार बनी रश्मिका श्रीवल्ली बनकर सब के दिलों पर राज कर रही हैं, और जल्द ही साउथ सिनेमा का यह चेहरा बॉलीवुड में भी धाकड़ एंट्री करने वाला है. जल्द ही रश्मिका सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मिशन मजनू में नजर आने वाली हैं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> <p><strong>ये भी पढ़ें :<a title="- Watch: जब Archana Puran Singh और Anupam Kher ने दोहराया था 'कुछ-कुछ होता है' का ये आइकॉनिक सीन, वायरल हो रहा है वीडियो" href="https://www.abplive.com/entertainment/archana-puran-singh-anupam-kher-kuch-kuch-hota-hai-iconic-scene-video-viral-2063402" target="">- Watch: जब Archana Puran Singh और Anupam Kher ने दोहराया था 'कुछ-कुछ होता है' का ये आइकॉनिक सीन, वायरल हो रहा है वीडियो</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें :-<a title="Post Ka Postmortem: Arjun Kapoor ने फिल्टर का इस्तेमाल करके शेयर की थी ऐसी तस्वीर, यूजर्स बोले- आप तो इसमें भी क्यूट लग रहे हो" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/arjun-kapoor-post-ka-postmortem-instagram-photo-users-funny-comment-2063472" target="">Post Ka Postmortem: Arjun Kapoor ने फिल्टर का इस्तेमाल करके शेयर की थी ऐसी तस्वीर, यूजर्स बोले- आप तो इसमें भी क्यूट लग रहे हो</a></strong></p> </div> |